ONE Fight Night 23 के हेवीवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में ‘रग रग’ का सामना ‘बाउचर केचप’ से होगा
एक धमाकेदार हेवीवेट फाइट आधिकारिक तौर पर ONE Fight Night 23: Ok vs. Rasulov के लिए बुक की गई है।
6 जुलाई को अमेरिकी प्राइमटाइम पर MMA सुपरस्टार “रग रग” ओमार केन अपने देश सेनेगल के हमवतन एथलीट मामादौ “बाउचर केचप” कामारा से एक विस्फोटक किकबॉक्सिंग मुकाबले में भिड़ेंगे, जो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में नॉकआउट से खत्म हो सकता है।
दोनों स्टार्स सेनेगल के रेसलिंग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं, जो कई पीढ़ियों पुराना एक कॉम्बैट स्पोर्ट है जिसमें ग्रैपलिंग और स्ट्राइकिंग दोनों तकनीकें शामिल होती हैं और अब ये पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र में बेहद लोकप्रिय है।
अत्यंत कठिन सेनेगल रेसलिंग सर्किट पर उनकी सफलता को देखते हुए ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि “रग रग” ने MMA की दुनिया में जबरदस्त सफलता पाई है।
32 वर्षीय स्टार ने ONE Championship में 5-1 का रिकॉर्ड कायम किया है, जहां उन्होंने अपने शक्तिशाली टेकडाउन गेम, खतरनाक ग्राउंड-एंड-पाउंड और ताकतवर स्ट्राइकिंग का उपयोग करके खुद को खेल के सबसे शानदार फाइटर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है।
अब लगातार तीन फाइट्स जीतने के बाद “रग रग” 9 नवंबर को ONE 169: Atlanta में ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए 3-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन को चुनौती देंगे।
संयुक्त राज्य अमेरिका की धरती पर उस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले “रग रग” संगठन में डेब्यू कर रहे “बाउचर केचप” से भिड़ेंगे।
34 वर्षीय कामारा भी एक बेहद शक्तिशाली एथलीट हैं, जिन्होंने सेनेगल की रेसलिंग में अपना लोहा मनवाया है। अपनी मनोरंजक शैली और बेहतरीन व्यक्तित्व की बदौलत उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स बटोरे हैं और खुद को अपने देश के सबसे बड़े सितारों में से एक के रूप में स्थापित किया है।
विशेष रूप से, “बाउचर केचप” ने वर्षों से “रग रग” पर टिप्पणी करने के लिए उस सोशल मीडिया फॉलोइंग का उपयोग किया है, जिससे उनके बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया है।
अब ये दो खतरनाक हेवीवेट एथलीट्स अंततः इस प्रतिद्वंदिता को अंजाम देने के लिए एक-दूसरे से टक्कर लेंगे और वे ऐसा ONE के ग्लोबल स्टेज पर करने जा रहे हैं।