ONE: INSIDE THE MATRIX में ऋतु फोगाट की नोउ श्रे पोव के खिलाफ धमाकेदार जीत

रेसलिंग आइकन ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने शायद अब ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
शुक्रवार, 30 अक्टूबर को हुए ONE: INSIDE THE MATRIX के एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में Evolve टीम की स्टार ने कुन खमेर वर्ल्ड चैंपियन नोउ श्रे पोव को दूसरे राउंड में TKO (तकनीकी नॉकआउट) से मात दी।
मैच शुरू होते ही फोगाट ने श्रे पोव को सर्कल वॉल की तरफ धकेलना शुरू कर दिया था।
“द इंडियन टाइग्रेस” ने कंबोडियाई स्टार के दाएं पैर को पकड़ा और शानदार तरीके से श्रे पोव को नीचे गिराया और मैच का पहला टेकडाउन स्कोर किया।
कंबोडियाई एथलीट तुरंत अपने पैरों पर खड़ी हो गईं। फोगाट ने खुद को संभाला, एक बार फिर टेकडाउन का प्रयास किया और राउंड के अंत तक ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाती रहीं।
दूसरे राउंड में भी एकतरफा अटैक जारी रहा।
फोगाट का आत्मविश्वास बढ़ चुका था, उन्होंने अपनी बॉक्सिंग स्किल्स की मदद से श्रे पोव से दूरी को कम किया व एक और टेकडाउन लगाने का प्रयास किया।
श्रे पोव लेग किक्स लगाकर भारतीय स्टार को पीछे धकेलने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन Evolve टीम की एथलीट को उन किक्स से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। जल्द ही उन्होंने डबल-लेग टेकडाउन लगाया और कंबोडियाई स्टार के पैरों को जकड़ लिया।
उसी पोजिशन में रहते हुए फोगाट ने कुन खमेर वर्ल्ड चैंपियन के सिर पर राइट हैंड्स लगाने शुरू कर दिए। भारतीय रेसलिंग लैजेंड ने साइड कंट्रोल प्राप्त किया, दमदार एल्बोज और पंच भी लगाए।
श्रे पोव खुद को डिफेंड कर पाने में असमर्थ दिखाई दे रही थीं, इसी कारण रेफरी ने दूसरे राउंड में 2 मिनट और 2 सेकंड बीत जाने के बाद मैच समाप्ति की घोषणा की।
इस जीत के साथ फोगाट का परफेक्ट रिकॉर्ड कायम रहा है और भारत की पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन बनने के एक कदम करीब पहुंच गई हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: INSIDE THE MATRIX – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, आंग vs डी रिडर