आज से शुरु हो रहे पैरालंपिक खेल, ऋतु फोगाट ने भारतीय खिलाड़ियों को भेजी शुभकामनाएं
टोक्यो ओलंपिक में जबरदस्त कामयाबी के बाद अब भारतीय खेल प्रेमियों की नजरें जापान की राजधानी में आज से शुरु हो रहे पैरालंपिक खेलों पर टिक गई हैं।
इस बार पैरालंपिक 2020 में भारत ने अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है, जिसमें 54 पैरा-एथलीट्स शामिल हैं। ये सभी पैरा-एथलीट्स 9 खेलों में हिस्सा लेकर देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतने की कोशिश करेंगे।
खेलों के महाकुंभ की ओपनिंग सेरेमनी आज होगी, जिसमें पिछली बार के गोल्ड मेडल विजेता हाई जंपर मरियप्पन थंगावेलु ध्वजवाहक बनकर भारतीय दल की अगुआई करने वाले थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टोक्यो आते वक्त फ्लाइट में COVID पॉजिटिव के संपर्क में आने की वजह से उन्हें एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन कर दिया गया है। उनकी जगह अब जैवलिन थ्रोअर टेक चंद ध्वजवाहक होंगे।
पैरालंपिक खेलों में भारत के दिग्गज जैवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया से सभी को गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी। वो एकलौते भारतीय पैरा-एथलीट ने जिन्होंने इन खेलों में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।
भारतीय MMA फाइटर ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने सोशल मीडिया के जरिए पैरालंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो अपना पूरा दम लगा देते हैं। सभी पैरालंपिक एथलीट्स को ढेर सारी शुभकामनाएं।”
आपको बता दें कि फोगाट 3 सितंबर को होने वाले ऐतिहासिक ऑल-विमेंस इवेंट ONE: EMPOWER में हिस्सा ले रही हैं। इसमें ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भारतीय फाइटर का सामना #2 रैंक की कंटेंडर मेंग बो से होगा।
अगर फोगाट इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाब रहीं तो उन्हें साल के अंत तक ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ टाइटल मैच मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: ऋतु फोगाट की वर्ल्ड ग्रां प्री में वापसी, ONE: EMPOWER का पूरा बाउट कार्ड सामने आया