मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू का 1 साल पूरा होने पर ऋतु फोगाट ने सभी को शुक्रिया कहा
16 नवंबर की तारीख ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट के लिए बेहद खास है। पिछले साल इसी दिन सर्कल में कदम रखते हुए उन्होंने अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की शुरुआत की थी।
अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की सालगिरह पर फोगाट ने सोशल मीडिया पर परिवार, दोस्तों के साथ-साथ अपनी टीम का धन्यवाद किया।
फोगाट ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मुझे ONE Championship में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू किए हुए एक साल पूरा हो गया है।”
“मुझे ताकत देने के लिए भगवान का बहुत-बहुत शुक्रिया। हमेशा मेरा समर्थन करने के लिए परिवार, दोस्तों की शुक्रगुजार हूं। ONE Championship और Evolve को भी धन्यवाद।
“मेरे कोच, मेरी टीम और सभी ने परिवार की तरह मेरा साथ दिया है। आप सबका बहुत-बहुत शुक्रिया।”
आपको बता दें कि नवंबर 2019 में हुए ONE: AGE OF DRAGONS में फोगाट ने दक्षिण कोरिया की “कैप्टन मार्वल” नाम ही किम को TKO (तकनीकी नॉकआउट) से हराकर शानदार शुरुआत की थी।
खास बात ये रही कि उन्होंने पहले ही राउंड के 3 मिनट और 37 सेकंड में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया था। उसके बाद वो दो मुकाबलों में और जीत दर्ज कर चुकी हैं।
एक साल में तीन मुकाबले जीतने वालीं “द इंडियन टाइग्रेस” की नजरें 2021 में होने वाली ONE एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में जगह बनाने पर होंगी।
ये भी पढ़ें: ऋतु फोगाट का रेसलिंग फिनोम से ONE सुपरस्टार बनने तक का सफर