रोडलैक ने कुलबडम को हराकर नोंग-ओ के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हासिल किया
रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम ने कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई को शानदार अंदाज में हराते हुए नोंग-ओ गैयानघादाओ के खिलाफ ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल कर लिया है।
30 वर्षीय एथलीट को ONE: A NEW BREED के ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट के फाइनल में रिप्लेसमेंट के तौर पर जगह मिली थी। इसके बावजूद उन्होंने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इसी महीने रोडलैक को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार मिली थी लेकिन सैमापेच फेयरटेक्स की चोट के कारण उन्हें एक बार फिर रिंग में उतरने का अवसर मिला। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और फाइनल में प्रवेश किया।
पहले राउंड की शुरुआत में दोनों ओर से जबरदस्त स्ट्राइकिंग गेम देखने को मिला, दोनों ही एथलीट्स एक-दूसरे की ताकत और मूव्स का सम्मान करते दिखाई पड़ रहे थे।
लेकिन दूसरे राउंड में स्थिति बदली रोडलैक ने आगे आकर जबरदस्त तरीके से राइट हैंड लगाया था। इस दमदार अटैक के बाद भी कुलबडम ने धैर्य नहीं खोया और जवाब में ताकत से भरपूर लेफ्ट काउंटर पंच लगाए, जिससे संभवत ही रोडलैक को खूब क्षति पहुंची होगी।
चेहरे पर इतने दमदार अटैक झेलने के बाद भी “द स्टील लोकोमोटिव” अपने गेम प्लान पर कायम रहे और मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ने में कुछ हद तक सफल भी साबित हो रहे थे। बैंकॉक निवासी एथलीट “लेफ्ट मीटियोराइट” को पीछे की तरफ धकेल रहे थे और इसी दौरान उन्होंने राइट अपरकट और लेफ्ट हुक लगाया, जिससे कुलबडम मैट पर जा गिरे।
कुलबडम अपने पैरों पर खड़े होने में सफल रहे और अंतिम राउंड में प्रवेश किया। एक और नॉकडाउन के बाद रोडलैक की जीत लगभग तय हो चली थी। वहीं, उसके बाद एक राइट नी ने उनकी मैच में वापसी के लगभग सभी दरवाजों को भी बंद कर दिया था।
2 बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन अपने पैरों पर खड़े हुए और वो उस स्थिति में भी नहीं थे कि वो नॉकआउट पंच लगाकर रोडलैक को सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर से रोक पाएं।
अपने करियर की 129वीं जीत हासिल कर रोडलैक ने नोंग-ओ के खिलाफ ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट भी हासिल कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ONE: A NEW BREED – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, स्टैम्प vs रोड्रीगेज़