ONE Fight Night 14 में संडेल को चैलेंज करेंगी रोड्रीगेज़, पारिवारिक समस्या के कारण जैकी बुंटान हुईं बाहर
शनिवार, 30 सितंबर को होने वाले ONE Fight Night 14: Stamp vs Ham में बड़ा बदलाव किया गया है।
ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ अब ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए स्मिला “द हरिकेन” संडेल को चैलेंज करेंगी। ये बदलाव इसलिए हुआ है क्योंकि पारिवारिक समस्या के कारण जैकी बुंटान ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया है।
संडेल पिछले साल अप्रैल में बुंटान को हराने के बाद चैंपियन बनी थीं और अब सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में पहली बार अपने टाइटल को डिफेंड करेंगी।
स्वीडिश स्टार ने ONE Friday Fights 18 में वापसी की थी, जहां उन्होंने किकबॉक्सिंग मुकाबले में मिलाना ब्येलोरलिच को सर्वसम्मत निर्णय से मात देकर अपने ONE रिकॉर्ड को 3-0 पर पहुंचाया था।
ONE Fight Night 14 में “द हरिकेन” का बुंटान से वर्ल्ड चैंपियनशिप रीमैच होने वाला था, लेकिन बुंटान को मैच से नाम वापस लेना पड़ा है।
इस कारण रोड्रीगेज़ ने 2-डिविजन क्वीन बनने की चाह में संडेल का सामना करने का फैसला लिया है।
ब्राजीलियाई स्टार अपने ONE डेब्यू में स्टैम्प फेयरटेक्स को हराकर एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं। वहीं उन्होंने पहली बार मां बनने के बाद वापसी की और कुछ समय बाद ही डिविजन की अंतरिम चैंपियन जेनेट टॉड के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया।
लंबे ब्रेक के बावजूद रोड्रीगेज़ के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा है और उनका संडेल के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियन vs. वर्ल्ड चैंपियन मुकाबला जबरदस्त साबित हो सकता है।
इस इवेंट में कई अन्य धमाकेदार मुकाबले भी शामिल हैं। शो को स्टैम्प फेयरटेक्स vs हैम सिओ ही का ONE अंतरिम एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेगा।
इस बीच डेनियल केली और जेसा खान सबसे पहले ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में आमने-सामने आएंगी। वहीं स्ट्रॉवेट MMA क्वीन जिओंग जिंग नान की भिड़ंत स्पेशल रूल्स स्ट्राइकिंग मुकाबले में नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक से होगी।
ONE Fight Night 14 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com से जुड़े रहिए।