रोडटंग और एनातोली मालिकिन ने ONE 170 के तवनचाई Vs. सुपरबोन वर्ल्ड टाइटल मैच की भविष्यवाणी की
ONE 170 के मेन इवेंट में दुनिया के दो सबसे प्रतिभाशाली पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स एक यादगार वर्ल्ड टाइटल रीमैच में आमने-सामने होंगे।
24 जनवरी को एशिया प्राइमटाइम पर मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई अपनी गोल्ड बेल्ट को पुराने प्रतिद्वंदी, #1 रैंक के कंटेंडर और मौजूदा ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
ये साल 2023 में हुए पांच राउंड के धमाकेदार मुकाबले का रीमैच होगा, जिसमें तवनचाई ने सुपरबोन को हराकर अपने खिताब का कामयाबी से बचाव किया था।
अब दोनों के बीच एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच पर साथी ONE सुपरस्टार्स रोडटंग जित्मुआंगनोन और एनातोली मालिकिन की करीब से नजरें रहेंगी। जानिए इससे पहले दोनों ने इस बड़े मुकाबले को लेकर क्या कहा।
रोडटंग: ‘मैं दोनों का समर्थन कर रहा हूं’
300 से ज्यादा प्रोफेशनल फाइट्स के अनुभवी और पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग एक नामी चेहरे हैं।
उन्होंने तवनचाई और सुपरबोन के बीच हुए पहले मैच को देखा था और वो रीमैच में और अधिक एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं:
“किकिंग के लिहाज से देखें तो उनकी पहली फाइट काफी दिलचस्प थी और मुझे लगता है कि अगली फाइट और खास होगी।सुपरबोन बेल्ट जीतना चाहेंगे, वहीं तवनचाई की कोशिश उसे डिफेंड करने की होगी। ये एक धमाकेदार फाइट रहेगी।”
तवनचाई और सुपरबोन मॉय थाई के शीर्ष स्तर का प्रतिनिधित्व करते हैं और रोडटंग जानते हैं कि दोनों में कम ही अंतर है। लेकिन फिर भी उन्हें कुछ चीजें अलग दिखाई देती हैं।
25 वर्षीय टाइटल विजेता के पास ताकत और शारीरिक क्षमता की बढ़त है और उनका मानना है कि 34 वर्षीय सुपरबोन की फाइट आईक्यू कमाल की है:
“तवनचाई के पास भारी-भरकम हथियार हैं और उनके पास ताकत की बढ़त है। इसके अतिरिक्त वो युवा भी हैं।
“अचानक तालमेल बैठाने के मामले में सुपरबोन ज्यादा बेहतर हैं। उनके पास अपनी स्किल्स का तालमेल बैठाने का ज्यादा अनुभव है। सुपरबोन को आप कभी हल्के में नहीं ले सकते।”
रोडटंग दो हमवतन थाई स्टार्स की भिड़ंत में किसी विजेता की भविष्यवाणी नहीं कर रहे हैं। वो दोनों फाइटर्स के काफी करीबी हैं।
27 वर्षीय स्टार ने बताया:
“मैं दोनों के लिए 50-50 हूं। मैं थाई बॉक्सरों का समर्थक हूं। सुपरबोन मेरे बड़े भाई और तवनचाई छोटे भाई हैं। मैं दोनों का समर्थन करता हूं। मुझे दोनों से प्यार है।”
मालिकिन: ‘दोनों नॉकआउट आर्टिस्ट्स हैं’
मौजूदा ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन का मानना है कि 24 जनवरी को जजों की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने बताया:
“ये दोनों हमेशा जोखिम उठाते हैं। ये दोनों नॉकआउट आर्टिस्ट्स हैं और उन्हें नॉकआउट्स पसंद हैं। मैं जरूर इस फाइट को देखूंगा।”
यकीनन, तवनचाई पीके साइन्चाई और सुपरबोन दोनों घातक फिनिशर्स हैं और दोनों के नाम ONE इतिहास के कुछ सबसे यादगार नॉकआउट दर्ज हैं।
मालिकिन ने टाइटल विजेता की किकिंग पावर का निजी तौर पर स्वाद चखा है और उनका कहना है कि वो एक बड़ा अंतर पैदा कर सकती है। एक तरफ वो मानते हैं कि सुपरबोन एक घातक किक लगाने वाले एथलीट हैं, लेकिन मानना कि उनकी बॉक्सिंग में अभी भी सुधार की गुंजाइश है।
“स्लेदकी” ने बताया:
“तवनचाई शारीरिक तौर पर मजबूत हैं और उनकी टांगें भी दमदार हैं। मैं एक बार ONE Friday Fights इवेंट के दौरान मौजूद था और उन्होंने मुझे लो किक मारी और पांच दिन पर मुझे दर्द रहा था। तो ऐसे में उनकी लो किक्स से बचना बेहतर होगा।
“सुपरबोन की लेग किक्स भी काफी मशहूर हैं। वो अच्छी स्ट्राइक्स लगाते हैं और पैरों की मदद से कुछ नॉकआउट स्कोर किए हैं। लेकिन उनके खेल में कुछ कमियां हैं। मेरे हिसाब से उनकी कमजोरी बॉक्सिंग है।”
रोडटंग जित्मुआंगनोन की तरह ही मालिकिन को भी लगता है कि तवनचाई और सुपरबोन का मुकाबला काफी करीबी रहेगा।
रूसी स्टार का कहना है कि एथलीट्स किक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं और तवनचाई को बॉक्सिंग विभाग में बढ़त रहेगी:
“सभी थाई फाइटर्स एक समान होते हैं। वो अपने पैरों पर बहुत काम करते हैं, शानदार लो किक्स, बॉडी और सिर पर अच्छी स्ट्राइक्स लगाते हैं।
“लेकिन मुझे लगता है कि उनकी बॉक्सिंग ऊपर जा रही है। मेरे हिसाब से तवनचाई बॉक्सिंग में ज्यादा बेहतर हैं।”