रोडटंग ने जैकब स्मिथ को पांच राउंड के मुकाबले में दी मात, रग रग ने मालिकिन को हराकर हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीता
रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug के को-मेन इवेंट मेें ब्रिटिश स्टार जैकब स्मिथ को हराया।
ये मॉय थाई मुकाबला पांच राउंड तक चला और मई 2022 में हुए दोनों के पहले मैच की तरह इसका अंत भी सर्वसम्मत निर्णय से हुआ।
पहले “द आयरन मैन” को अपना ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल स्मिथ के खिलाफ डिफेंड करना था। लेकिन गुरुवार को थाई मेगास्टार वेट मिस कर गए और हाइड्रेशन टेस्ट में भी फेल हो गए, जिस कारण उनसे बेल्ट छिन गई। इस मैच में सिर्फ स्मिथ ही बेल्ट जीतने के योग्य थे।
15 मिनट के जोरदार एक्शन के बाद रोडटंग को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया और उनका रिकॉर्ड अब 273-43 हो गया है। हालांकि, अब भी ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप वेकेंट (रिक्त) है।
रग रग Vs. एनातोली मालिकिन
“रग रग” ओमार केन ने मेन इवेंट मैच में तीन डिविजन के MMA वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन को हराकर ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा कर लिया है।
32 वर्षीय सेनेगली फाइटर ने पांच राउंड की फाइट के बाद रूसी पावरहाउस को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी और वो अपने प्रतिद्वंदी के अपराजित रिकॉर्ड को तोड़ने में भी कामयाब रहे।
पांचों राउंड तक मुकाबला काफी करीबी रहा और दोनों तरफ से बढ़त बनाने के प्रयास किए गए। केन द्वारा मालिकिन को पहली बार टेकडाउन भी किया गया। अंत में तीनों जजों ने “रग रग” के पक्ष में फैसला सुनाकर उन्हें नया चैंपियन घोषित किया। इसके साथ ही उनका करियर रिकॉर्ड अब 7-1 हो गया।
जैकी बुंटान Vs. अनीसा मेक्सेन
अनुभवी दिग्गज और युवा प्रतिभा की टक्कर ONE 169 के को-मेन इवेंट मैच में देखने को मिली, जहां फिलीपीनो-अमेरिकी सनसनी जैकी बुंटान ने पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर अनीसा मेक्सेन को हराकर पहला ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।
मेक्सेन को मैच की शुरुआत में अपने पांव जमाने में थोड़ा समय लगा और शुरुआती दो राउंड में मेक्सेन को अपने अटैक से बढ़त मिलती दिखी। लेकिन आखिरी तीन राउंड में बुंटान ने अपनी गति और अटैक को बढ़ाया।
पांच राउंड के जोरदार एक्शन के बाद जजों ने बुंटान को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया। इसके साथ ही उनका करियर रिकॉर्ड 27-6 हो गया और वो पहली ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बन गईं।