रोडटंग ने लसीरी पर दबदबे वाली जीत हासिल कर फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप को चौथी बार डिफेंड किया
अगर कोई ये भूल गया था कि रोडटंग जित्मुआंगनोन मॉय थाई की दुनिया के बादशाह हैं तो 19 नवंबर को ONE Fight Night 4: Abbasov vs. Lee के को-मेन इवेंट के बाद उनकी यादें ताज़ा हो गई होंगी।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने अपने खेल से स्ट्रॉवेट मॉय थाई किंग जोसेफ लसीरी को पछाड़ कर सर्वसम्मत निर्णय से जीत अपने नाम करते हुए बेल्ट को डिफेंड किया और अपनी लंबे समय की बादशाहत को बरकरार रखा।
लसीरी, जिन्होंने थाई लैजेंड प्राजनचाई पीके.साइन्चाई को स्टूल पर ही हार मानने पर मजबूर कर स्ट्रॉवेट मॉय थाई टाइटल अपने नाम किया था, का सामना रोडटंग से हुआ जिन्होंने इटालियन-मोरक्कन स्टार से वादा किया था कि उन्हें हराना आसान नहीं होगा।
और निस्संदेह वैसा ही हुआ।
पंद्रह मिनट तक “द आयरन मैन” ने लसीरी को सर्कल के अंदर परखा और उनकी बॉडी को खतरनाक हुक्स से चोट पहुंचाई। एक बार तो उन्होंने इतने जोरदार लेफ्ट बॉडी हुक से वार किया कि उनके चैलेंजर लड़खड़ा गए और ऐसा लगा जैसे शायद उन्हें फाइट से पहले खुद की ही टिप्पणियों पर शक होने लगा हो।
हालांकि, अंत में रोडटंग द्वारा दो नॉकडाउन ने उनकी जीत पक्की की।
पहला 8-काउंट चौथे राउंड में आया, जब डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन ने लसीरी को एक राइट हैंड और फिर एक लेफ्ट जैब दे मारा।
आखिरी राउंड में दोनों स्ट्राइकर्स के बीच असमानता और भी ज्यादा उजागर हो गई, जब “द आयरन मैन” ने अपने प्रतिद्वंदी को एक ओवरहैंड राइट से हमला कर एक और नॉकडाउन अर्जित किया।
जब आखिरी घंटी बजी तो जजों के स्कोर रोडटंग के पक्ष में मात्र एक औपचारिकता भर थी। इस जीत के साथ थाई मेगास्टार ने अपने करियर रिकॉर्ड को 269 जीतों पर ले गए और पांच बार के ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए।