ONE Fight Night 10 में एडगर तबारेस के खिलाफ मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे रोडटंग जित्मुआंगनोन
मौजूदा फ्लाइवेट मॉय थाई किंग रोडटंग जित्मुआंगनोन 2 महीनों के अंदर दूसरा वर्ल्ड टाइटल जीतना और अपनी बेल्ट को डिफेंड भी करना चाहते हैं।
6 मई को ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में “द आयरन मैन” को मेक्सिकन स्ट्राइकर एडगर तबारेस के खिलाफ ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा।
इस फाइट में रोडटंग ही नहीं बल्कि ONE Championship भी अमेरिकी धरती पर अपना डेब्यू कर रहा होगा। Prime Video पर प्रसारित होने वाले इस इवेंट के जरिए ONE अमेरिकी फैंस को मॉय थाई से अवगत कराना चाहेगा।
ये मैच इसलिए भी अधिक दिलचस्प होगा क्योंकि इससे 6 हफ्तों पहले ONE Fight Night 8 में रोडटंग ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सुपरलैक कियातमू9 को चैलेंज कर रहे होंगे।
अगर सबकुछ रोडटंग के प्लान के मुताबिक रहा तो वो 25 मार्च को सुपरलैक को हराकर 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
उसके बाद वो कोलोराडो के 1stBank सेंटर में तबारेस को हराकर अपने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में सफल रहना चाहेंगे।
स्पष्ट तौर पर कहें तो “द आयरन मैन” अपने निकनेम पर खरा उतरना चाहते हैं।
वो ONE में अपनी 13 मॉय थाई और किकबॉक्सिंग बाउट्स में अपराजित रहे हैं और इसी रिकॉर्ड के बलबूते दुनिया के सबसे दिलचस्प और मनोरंजक एथलीट्स में जगह बनाई है। उन्हें अपनी मजबूत ठोड़ी, शानदार खेल भावना और खतरनाक स्ट्राइकिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है।
रोडटंग ONE Fight Night 10 में पांचवीं बार फ्लाइवेट मॉय थाई बेल्ट को डिफेंड करने सर्कल में उतरेंगे। वो अब प्रोमोशन में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने वाले फाइटर्स में से एक और सबसे लोकप्रिय इंटरनेशनल स्टार्स में से एक भी बन गए हैं।
उनका रिकॉर्ड शानदार है, लेकिन तबारेस की चुनौती से पार पाना इतना आसान नहीं होगा।
28 वर्षीय स्टार मेक्सिको से सबसे पहले WBC मॉय थाई इंटरनेशनल चैंपियन बने थे और उन्हें भी आक्रामक स्ट्राइकिंग के लिए जाना जाता है। ये चीज़ें बताती हैं कि वो डिफेंडिंग चैंपियन के स्टैमिना की कड़ी परीक्षा लेने वाले हैं।
चूंकि रोडटंग का इससे करीब 6 हफ्ते पहले सुपरलैक के खिलाफ मैच हो चुका होगा। उसी पर नजर बनाए रखते हुए तबारेस, रोडटंग को हराकर बहुत बड़ा उलटफेर कर सकते हैं।