ONE Fight Night 8 से बाहर हुए रोडटंग, डेनियल विलियम्स करेंगे सुपरलैक को चैलेंज
शनिवार, 25 मार्च को होने वाले ONE Fight Night 8 के कार्ड में आखिरी समय पर बदलाव किया गया है।
मेन इवेंट में सुपरलैक कियातमू9 को रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ अपने ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना था, लेकिन चोट के कारण फ्लाइवेट मॉय थाई किंग ने मैच से अपना नाम वापस ले लिया है।
इसके बावजूद सुपरलैक सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
रोडटंग के बाहर होने पर डेनियल विलियम्स को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है, जो अपने करियर के सबसे बड़े मैच का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।
“मिनी टी” इस समय #5 रैंक के स्ट्रॉवेट मॉय थाई और MMA कंटेंडर हैं। वो एक टॉप लेवल के स्ट्राइकर हैं, जो WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।
हालांकि विलियम्स ने पिछले कुछ समय में MMA पर ज्यादा ध्यान दिया है, लेकिन 2021 में रोडटंग को कड़ी टक्कर देकर उन्होंने साबित किया था कि वो वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकर्स को हरा सकते हैं और उनकी ये फाइट उस साल फाइट ऑफ द ईयर भी रही थी।
थाई-ऑस्ट्रेलियाई एथलीट ने भी शॉर्ट नोटिस पर फाइट के ऑफर को स्वीकार किया, लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए थे।
उन्होंने 3 राउंड्स तक “द आयरन मैन” को खूब क्षति पहुंचाई और अब “द किकिंग मशीन” के खिलाफ भी उसी तरह की स्ट्राइक्स लगाना चाहेंगे।
दूसरी ओर, सुपरलैक ने ONE Fight Night 6 में डेनियल पुएर्तस को हराकर फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग टाइटल अपने नाम किया था, लेकिन उन्हें स्पेनिश स्टार की बॉक्सिंग के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया था। वहीं “मिनी टी” भी बॉक्सिंग में महारत रखते हैं इसलिए थाई एथलीट को इस बार भी संघर्ष करना पड़ सकता है।
इस बीच विलियम्स ONE Fight Night 8 में रुई बोटेल्हो के खिलाफ मैच की तैयारी कर रहे थे इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग कैम्प में पूरा समय बिताया है।
29 वर्षीय स्टार ना केवल एक डिविजन ऊपर आ रहे हैं बल्कि उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप बाउट में 2 राउंड्स ज्यादा फाइट करनी पड़ेगी। विलियम्स किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में सुपरलैक की चुनौती से पीछे नहीं हटेंगे।
बोटेल्हो भी इसी कार्ड का हिस्सा होंगे और अब उनका सामना 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में असलानबेक ज़िक्रीव से होगा।
ONE Fight Night 8 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com से जुड़े रहिए।