रोडटंग ने तवनचाई Vs. सुपरबोन के धमाकेदार वर्ल्ड टाइटल मुकाबले के लिए विजेता की भविष्यवाणी की
शनिवार, 7 अक्टूबर को तवनचाई पीके साइन्चाई और सुपरबोन सिंघा माविन के बीच होने वाले ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मुकाबले से रोडटंग जित्मुआंगनोन को बड़ी उम्मीदें हैं।
“द आयरन मैन” 22 सितंबर को ONE Friday Fights 34 में सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करने वाले हैं और उनका मानना है कि ये मैच ग्लोबल फैंस को मॉय थाई से उजागर करेगा।
मौजूदा किंग तवनचाई और चैलेंजर सुपरबोन दोनों ही अपने देश थाईलैंड में सुपरस्टार्स हैं इसलिए जब वो बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में ONE Fight Night 15 को हेडलाइन करेंगे तो वहां का माहौल देखने लायक होगा।
उपस्थित उत्साही फैंस और दुनिया भर के दर्शकों की तरह रोडटंग की नज़र दो टॉप स्ट्राइकर्स के बीच एक्शन पर होगी।
Jitmuangnon Gym के एथलीट ने कहा:
“मैं भी औरों की तरह ये फाइट देखना चाहता हूं। सुपरबोन vs. तवनचाई तकनीकी फाइटर्स के बीच मुकाबला है। इस तरह का मैच आपको हर दिन नहीं दिखेगा।”
हाल के मैचों में तवनचाई अजेय दिखे हैं। उन्होंने लगातार पांच जीत अपने नाम की हैं, जिसमें से चार में फिनिश अर्जित किए हैं। ये 24 वर्षीय स्टार हर बार मज़बूत नज़र आए हैं, लेकिन रोडटंग का मानना है कि सुपरबोन बहुत ही ज्यादा खतरनाक हैं।
पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने अपना टाइटल हारने के बाद टायफुन ओज़्कान को फिनिश कर वापसी की और वो जानते हैं कि 33 वर्षीय Singha Mawynn के प्रतिनिधि एक अनुभवी एथलीट हैं।
दोनों स्टार्स के कौशल के बारे में “द आयरन मैन” ने कहा:
“कुछ लोग कहेंगे कि तवनचाई के पास उम्र का फायदा है। निश्चित रूप से, उनकी आयु कम है, लेकिन आप सुपरबोन के अनुभव को कम नहीं आंक सकते। वो एक अनुभवी एथलीट हैं इसलिए इस मैच के निर्णय की भविष्यवाणी कर पाना कठिन है।”
रोडटंग: ‘सुपरबोन की हाई किक की बराबरी कोई नहीं कर सकता’
मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के नाम 300 से अधिक बाउट्स दर्ज हैं, रोडटंग को ये खेल अच्छे से पता है।
उन्होंने सुपरबोन सिंघा माविन के साथ भी ट्रेनिंग की है इसलिए आगामी ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शोडाउन के लिए उनके पास कुछ विश्लेषणात्मक विचार हैं।
अपने ज्ञान से “द आयरन मैन” को लगता है कि 7 अक्टूबर को जब तवनचाई पीके साइन्चाई अपनी बेल्ट को डिफेंड करने उतरेंगे तो उनका सामना एक ख़तरनाक हथियार से हो सकता है।
रोडटंग ने बताया:
“सुपरबोन की हाई किक की बराबरी कोई नहीं कर सकता। जब तवनचाई हाई किक मारते हैं तो वो दिख जाता है। लेकिन आप सुपरबोन की किक का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं। उनकी किक बिजली की तरह तेज है और वो आपके चेहरे पर कब वार कर देगी आपको पता भी नहीं चलेगा।
“मुझे सुपरबोन के साथ ट्रेनिंग का मौका मिला था और मुझे उनकी हाई किक ने 10 बार चोट पहुंचाई। आपको वो दिखती ही नहीं है।
“उन्होंने इस तरह की खतरनाक किक के लिए कड़ी मेहनत की है और वो ये अब आसानी से कर सकते हैं। वो लोगों को इससे कभी भी ढेर कर सकते हैं।”
इस ख़तरनाक हथियार के बावजूद रोडटंग धारदार स्ट्राइक्स वाले तवनचाई को कम नहीं आंकना चाहते और उनके मुताबिक दोनों ही स्टार्स का कौशल बराबरी का है।
लेकिन अगर उन्हें एक विकल्प चुनना पड़े तो वो सुपरबोन को चुनेंगे, जो तवनचाई को हराकर ONE में एक 2-स्पोर्ट चैंपियन बन सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा:
“इस फाइट के लिए मेरी भविष्यवाणी 50-50 है। लेकिन अगर मुझे एक को चुनना पड़े तो मैं सुपरबोन को चुनूंगा। हालांकि, रिंग के अंदर कुछ भी हो सकता है। इसलिए मेरी भविष्यवाणी 50-50 की है।
“लेकिन मुझे लगता है कि सुपरबोन अपने अनुभव से तवनचाई पर भारी पड़ेंगे।”