ONE 172 की किकबॉक्सिंग सुपर-फाइट में रोडटंग ने टकेरु को सिर्फ 80 सेकंड में ढेर किया

थाई मेगास्टार रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन ने जापानी किकबॉक्सिंग आइकॉन टकेरु “नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा के खिलाफ मैच के लिए एक साल से ज्यादा समय इंतजार किया।
23 मार्च को जापान के साइटामा सुपर एरीना में हुए ONE 172 के मेन इवेंट में पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने धैर्य और दृढ़ता से काम लिया।
उन्होंने पांच राउंड की किकबॉक्सिंग सुपर-फाइट में अपनी विरोधी को हराने में सिर्फ और सिर्फ 80 सेकंड का समय लिया। इस तरह वो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की जापान में वापसी पर हुए इवेंट में विरोधी को आसानी से ढेर कर पाए।
27 वर्षीय थाई एथलीट तीन डिविजन के K-1 चैंपियन के साथ बहुप्रतीक्षित फाइट के लिए शानदार नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने करियर के सबसे बड़े मैचों में से एक में यादगार प्रदर्शन कर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।
शुरुआत में एक दूसरे पर किक्स से वार करने के बाद Jitmuangnon Gym के प्रतिनिधि अपने विरोधी पर अटैक के लिए आगे बढ़े। उन्होंने लेफ्ट हुक-राइट स्ट्रेट कॉम्बिनेशन से मैच के शानदार अंत की शुरुआत की।
टकेरु को लड़खड़ाता देख रोडटंग ने एक जबरदस्त लेफ्ट हुक लगाकर टकेरु को मैट पर गिरा दिया।
टकेरु रेफरी के काउंट का जवाब समय से नहीं दे पाए और रोडटंग को पहले राउंड में 1:20 मिनट पर नॉकआउट हासिल हुआ। उसके बाद थाई मेगास्टार ने अपनी जीत को जापानी फैंस के सामने सेलिब्रेट किया।
इस धमाकेदार जीत के साथ ही “द आयरन मैन” ने अपने रिकॉर्ड को 274-43 कर लिया और उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल हुआ।
यहां से रोडटंग के करियर के नए अध्याय की शुरुआत होगी। वो या तो वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल हासिल करने की तरफ बढ़ सकते हैं या फिर “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 को उनके ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।