रोडटंग, सुपरलैक, माइकल और गोंसाल्वेस ने ONE 157 में अपने-अपने मॉय थाई ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीते

Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 29

शुक्रवार, 20 मई को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में ऐतिहासिक ऑल स्ट्राइकिंग टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार रही।

ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री का पूरा क्वार्टरफाइनल राउंड सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में खेला गया और इसमें खुद को स्थापित कर चुके सितारे, उभरते हुए कंटेंडर, रोमांचक डेब्यू करने वाले एथलीट और मौजूदा डिविजनल किंग शामिल हुए।

तो आइए हम अब तक के सबसे बड़े ग्लोबल मॉय थाई टूर्नामेंट के शुरुआती राउंड से सभी चार मुकाबलों पर फिर से एक नजर डालते हैं।

एकतरफा मुकाबले में स्मिथ पर रोडटंग का दबदबा

रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन ने ONE Championship सर्कल में अपना सबसे सहज प्रदर्शन करते हुए रात की अंतिम क्वार्टरफाइनल बाउट में जैकब स्मिथ को पराजित कर दिया।

अंग्रेजी एथलीट के बेहतरीन पैंतरों को लेकर अपनी चिंता जाहिर करने के बावजूद 24 साल के मेगास्टार ने स्मिथ के डिफेंस को पूरी तरह से तोड़ते हुए मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की और 50,000 अमेरिकी डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस के रास्ते को आसान बना दिया।

मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने शुरू से ही Thaifist और Bad Company के प्रतिनिधि के खिलाफ अटैक पर नियंत्रण रखा। और जब स्मिथ को निकलने का रास्ता मिला तो रोडटंग ने ये सुनिश्चित किया कि उनका लीड हुक और राइट हैंड इसके बदले में कनेक्ट रहते हुए भरपूर जवाब देता रहे।

हालांकि, केवल ये चीजें जीत के लिए पर्याप्त नहीं थी। ऐसे में जैसे-जैसे बाउट आगे बढ़ती गई, “द आयरन मैन” के नीज़ और एल्बो ने 29 वर्षीय बिर्केनहेड के मूल निवासी पर और ज्यादा हमले करने शुरू कर दिए।

थाई एथलीट बीच-बीच में भारी हमलों के साथ अपने प्रतिद्वंदी के डिफेंस को भेदते रहे और ये सुनिश्चित किया कि अंतिम घंटी तक एकतरफा हमला जारी रहे।

इस जीत ने रोडटंग के रिकॉर्ड को बेहतर करके 268-42-10 कर दिया और ONE Super Series में उनके अपराजित जीत के क्रम को 11-0 तक बढ़ा दिया है। इसने उन्हें टूर्नामेंट की प्रतिष्ठित सिल्वर बेल्ट के और करीब ला दिया है, जिसकी उन्हें अपने वर्ल्ड टाइटल खिताब के साथ पेयर बनाने की इच्छा है।

35 सेकंड में नॉकआउट कर गोंसाल्वेस ने क्रूज़ को चौंकाया

वॉल्टर गोंसाल्वेस फाइट के बाद सोच रहे होंगे कि कौन सी बात उन्हें ज्यादा हैरान करने वाली थी, 24 घंटे के नोटिस पर एक नए प्रतिद्वंदी के खिलाफ ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में कदम रखना या उस प्रतिद्वंदी को केवल 35 सेकंड में ढेर कर देना।

#3 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सर ने ONE में डेब्यू कर रहे होसुए “तुज़ो” क्रूज़ का सर्कल में स्वागत पहले राउंड में नॉकआउट के जरिए फिनिश करते हुए किया, जिसने उनके प्रोफेशनल रिकॉर्ड को बढ़ाकर 66-7 कर दिया और उन्हें टूर्नामेंट में सुपरलैक “द किकिंग मशीन” कियातमू9 के खिलाफ सेमीफाइनल में मुकाबला करने के लिए पहुंचा दिया।

जब ओपनिंग बैल बजी तो गोंसाल्वेस तूफान की तरह सेंटर सर्कल पर पहुंचे और जैब-स्ट्रेट राइट कॉम्बिनेशन के साथ उन पर हमला कर दिया। क्रूज़ ने भी आगे बढ़कर पंचों से हमला करना जारी रखा, लेकिन ब्राजीलियाई एथलीट उनके ज्यादातर हमलों से बच गए।

फिर जैसे ही गोंसाल्वेस ने राइट हैंड की मूवमेंट को तेज करना शुरू कर दिया, मैक्सिकन स्टार ने अपने हाथ उठाकर सिर को बचाने की कोशिश की और जब उन्होंने ऐसा किया तो गोंसाल्वेस वहां हमला करने की जगह बॉडी पर वार करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने एक लेफ्ट हुक मारा, जो सीधे जाकर क्रूज़ की पसलियों पर लग गया।

जैसे ही क्रूज़ अपनी जगह पर डगमगाने लगे तो गोंसाल्वेस ने उन पर दो बार नीज लगा दीं। इसे देखकर रेफरी ने हस्तक्षेप करते हुए आठ तक की गिनती शुरू कर दी। मैक्सिकन एथलीट गिनती का जवाब नहीं दे सके और केवल 35 सेकंड के एक्शन के बाद ही मैच को समाप्त कर दिया गया।

सबको सही साबित कर सुपरलैक ने नाइटो पर दबदबे वाली जीत हासिल की

सुपरलैक “द किकिंग मशीन” कियातमू9 ने ये साबित कर दिया है कि क्यों कई लोग उन्हें ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री जीतने वाला पसंदीदा फाइटर मानते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी क्वार्टरफाइनल बाउट में टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो को सर्वसम्मत निर्णय के जरिए हराते हुए पछाड़ दिया।

“द किकिंग मशीन” अपने उपनाम को सही साबित करते रहे और हर बार जब नाइटो उनकी रेंज में आते तो उनकी लीड लेग को विफल कर देते। साथ ही उसमें अपनी घातक एल्बो को शामिल करते रहे।

#2 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर ने भी कुछ क्लीन एल्बो शॉट्स के साथ दूसरे राउंड के बीच में करीब-करीब फिनिश हासिल कर लिया था, लेकिन नाइटो उनकी हड़बड़ाहट से बच निकले।

हालांकि, थाई एथलीट को नॉकआउट हासिल नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने एक बड़ी जीत हासिल कर ली। इस तरह वो अपने रिकॉर्ड को बढ़ाकर 129-29-4 करके टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में वॉल्टर गोंसाल्वेस का सामना करने के लिए आगे बढ़ गए।

माइकल से सर्वसम्मत निर्णय के जरिए नासेरी को हराया

सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल ने ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में आमिर नासेरी से मुकाबला करने के दौरान पूरा जोर लगा देने का वादा किया था और वो अपनी बात पर खरे भी उतरे हैं।

साइप्रस के स्टार एथलीट ने 9 मिनट तक चले मुकाबले में नासेरी को हरा दिया और एक सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल करके ग्रां प्री सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।

हालांकि, जब-जब उनके प्रतिद्वंदी ने दबाव बनाने का प्रयास किया, तब-तब WBC और WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन का संयम, फाइट आईक्यू और सटीकता डेब्यू करने वाले ईरानी-मलेशियाई स्टार पर कुछ ज्यादा ही भारी साबित हुई।

हर बार जब नासेरी ने उनकी रेंज में कदम रखा, तब “द बेबी फेस किलर” या तो पीछे हट गए या दूर बना ली और चॉपिंग लेग किक से उन्हें जवाब दिया या मिड सेक्शन पर शॉर्ट राइट हैंड से उन पर लक्ष्य साधते रहे।

दूसरे राउंड में माइकल ने अपने प्रतिद्वंदी की ठोड़ी पर तगड़े दो राइट हैंड जड़ दिए थे।

वहीं, अपने द्वारा किए गए हमलों में से ज्यादातर में विफल होने के बावजूद नासेरी कभी पीछे नहीं हटे। ऐसे में 30 वर्षीय एथलीट अपनी पहली ONE Super Series फाइट में गहरी छाप छोड़ने के लिए डटकर मुकाबला करते रहे।

जीत हासिल करने के बाद, “द बेबी फेस किलर” ने अपने प्रोफेशनल स्कोर को सुधारते हुए 44-4 का कर लिया और मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ एक बड़ा सेमीफाइनल मुकाबला करने के लिए आगे बढ़ गए।

न्यूज़ में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon ONE 170 2
AZ8_8498
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 44
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 24 scaled
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 91
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 91 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21