22 सितंबर को ONE Friday Fights 34 में सुपरलैक के खिलाफ फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे रोडटंग
ONE Championship फैंस को 2 मॉय थाई स्पेशलिस्ट्स के बीच जिस मैच का लंबे समय से इंतज़ार करना पड़ रहा है, वो ONE Friday Fights 34 में होगा।
शुक्रवार, 22 सितंबर को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले इवेंट में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन का टाइटल डिविजन के किकबॉक्सिंग किंग सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ मैच में दांव पर लगा होगा।
ये मैच इवेंट को हेडलाइन करेगा, जिसका प्रसारण एशियाई प्राइमटाइम पर किया जाएगा।
मौजूदा समय के 2 सबसे बेहतरीन एथलीट्स ने करीब 2 दशकों तक थाईलैंड के वर्ल्ड-फेमस मॉय थाई सर्किट में फाइट की है, लेकिन अभी तक आमने-सामने नहीं आए हैं।
ये सब इसी साल मार्च में हुए ONE Fight Night 8 में बदलने वाला था, जहां रोडटंग ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सुपरलैक को चैलेंज करने वाले थे।
मगर रोडटंग को चोट के कारण आखिरी समय पर मैच से नाम वापस लेना पड़ा।
उसके बाद दोनों फाइटर्स ने लगातार मैचों में जीत हासिल करना जारी रखा है।
रोडटंग ने ONE के अमेरिकी धरती पर हुए पहले इवेंट ONE Fight Night 10 में वापसी की, जहां उन्होंने WBC मॉय थाई इंटरनेशनल चैंपियन एडगर तबारेस को नॉकआउट किया था।
उस जीत ने “द आयरन मैन” को अमेरिकी फैंस के लिए एक मेगास्टार बना दिया था। उस ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस के बाद अब ऐसा लग रहा है जैसे उनका सामना जापानी किकबॉक्सिंग आइकॉन टकेरु सेगावा से होने वाला है।
दूसरी ओर, सुपरलैक का अभी तक प्रदर्शन ऐसा रहा है जो उन्हें “फाइटर ऑफ द ईयर” बना सकता है।
ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने ONE Fight Night 8 में रोडटंग के रिप्लेसमेंट #5 रैंक के स्ट्रॉवेट मॉय थाई कंटेंडर डेनियल विलियम्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया था।
सुपरलैक ने उसके बाद मॉय थाई में वापसी की, जहां वो 2 मौकों पर नॉकआउट से जीत दर्ज कर चुके हैं।
पहले उन्होंने ONE Friday Fights 22 में 2-डिविजन WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नबील अनाने को पहले राउंड में नॉकआउट किया। उसके बाद उन्होंने ONE Fight Night 12 में तगीर खलीलोव को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया।
पिछले कुछ महीनों में रोडटंग और सुपरलैक ने इच्छा जताई है कि ONE की सभी बेल्ट्स थाईलैंड में जन्मे फाइटर्स के पास हों।
ये लिस्ट काफी लंबी हो सकती है, लेकिन एक बात जरूर तय है कि 22 सितंबर को जिसे भी जीत मिलेगी, ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल थाई एथलीट के पास ही रहेगा।
अब बड़ा सवाल ये है कि कौन लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रचेगा?
ONE Friday Fights 34 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com से जुड़े रहिए।