किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद ओपनवेट मॉय थाई ग्रां प्री में भाग लेना चाहते हैं रोडटंग
रोडटंग जित्मुआंगनोन ने ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov में शानदार प्रदर्शन कर दिखाया था कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे दिलचस्प फाइटर्स में से एक माना जाता है।
बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में हुए इवेंट में “द आयरन मैन” ने जिदुओ यिबु को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर अपने देशवासियों का अपनी स्किल्स से खूब मनोरंजन किया।
अब शनिवार, 14 जनवरी की जीत के बाद उनका ONE में स्ट्राइकिंग रिकॉर्ड 13-0 हो गया है और इतना शानदार रिकॉर्ड कायम करने के बाद उनमें थोड़ा अहंकार आ जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
वो अक्सर खुद को अपने विरोधियों से बेहतर नहीं बताते, लेकिन इतना जानते हैं कि वो किसी चुनौती से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा:
“मैं खुद को एक सामान्य फाइटर मानता हूं। मैं उन लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जो मुझे सबसे अच्छे फाइटर्स में से एक मानते हैं। मैं हर एक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं।
“मेरी सफलता का राज ये है कि मैं दिल से एक फाइटर हूं। मेरे अंदर फाइटिंग का जुनून है और हर एक राउंड में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं।”
यिबु के खिलाफ रोडटंग की जीत का एकमात्र खराब पहलू ये रहा कि वो फाइट कैचवेट थी क्योंकि थाई स्टार का वजन फ्लाइवेट लिमिट से आधा पाउंड अधिक था।
“द आयरन मैन” #1 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सर हैं और जानते थे कि एक जीत उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट के करीब पहुंचा देगी। उन्हें अंदाजा है कि अगले मैच में स्टॉपेज से आई जीत उन्हें चैंपियनशिप मैच दिला सकती है।
रोडटंग अभी भी ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 से भिड़ने के लिए तैयार हैं।
रोडटंग ने कहा:
“मैं सुपरलैक को चैलेंज करने के लिए तैयार हूं।
“मैं इस बात से भी वाकिफ हूं कि मुझे फ्लाइवेट डिविजन में अच्छा करना होगा, मैं तभी दूसरा ONE वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर पाऊंगा।”
किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद दूसरी बातों पर ध्यान देंगे रोडटंग
ऐसी कई चीज़ें हैं जिन्हें रोडटंग करना चाहते हैं, लेकिन इस समय ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है।
पिछले साल डिमिट्रियस जॉनसन के साथ स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट करने के बाद वो MMA में आने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन उससे पहले वो स्ट्राइकिंग आर्ट्स की सफलता पर ध्यान देना चाहते हैं।
थाई सुपरस्टार ने कहा:
“मेरा लक्ष्य इस समय फ्लाइवेट डिविजन में रहते हुए किकबॉक्सिंग टाइटल को जीतना है।
“मैं एक बार में एक ही लक्ष्य पर ध्यान देना चाहता हूं। मैं पहले किकबॉक्सिंग टाइटल को जीतना चाहता हूं, उसके बाद MMA में जाऊंगा।”
रोडटंग जल्द ही शुरू हो रही ONE ओपनवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में हिस्सा लेना चाहते हैं, जिसमें विजेता को मिलने वाली 1 मिलियन डॉलर्स की राशि उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित कर रही होगी।
“द आयरन मैन” इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन वो जानते हैं कि इस बड़ी रकम को जीतने के लिए उन्हें कई ताकतवर एथलीट्स से भिड़ना पड़ सकता है।
उन्होंने कहा:
“इस ईनाम को जीतने के लिए मुझे उन सभी विरोधियों को हराना होगा, जिसे मेरे सामने लाया जाएगा।”