जेम्स यांग को हराकर लगातार दूसरी बड़ी जीत दर्ज करना चाहते हैं रोसौरो

Roel Rosauro at ONE A NEW TOMORROW DC 4384

रोल रोसौरो साबित करना चाहते हैं कि वो ONE Championship के सबसे बेस्ट एथलीट्स में से एक हैं और शुक्रवार, 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION में उनके पास ऐसा कर दिखाने का भी मौका होगा।

फिलीपीनो एथलीट इस फेदरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच को जीत ONE में अपनी विनिंग स्ट्रीक को 2 मैचों की करना चाहेंगे, लेकिन ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि उनके विरोधी जेम्स यांग महान फाइटर डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन के साथ ट्रेनिंग करते हैं।

फिर भी रोसौरो को उम्मीद है कि वो अमेरिकी स्टार को हराकर डिविजन पर अपनी छाप छोड़ पाएंगे।

उन्होंने कहा, “मैं साबित करना चाहता हूं कि मैं बेस्ट फाइटर्स में से एक हूं और द फिलीपींस के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मुझे अच्छा प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन दे रहा है।”

Roel Rosauro defeats Yohan Mulia Legowo at ONE A NEW TOMORROW YK 4857.jpg

फिलीपीनो एथलीट के लिए परिस्थितियां आसान नहीं रही हैं क्योंकि COVID-19 के कारण उनके फिटनेस रूटीन पर भी प्रभाव पड़ा। मगर वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं।

Survival MMA Fitness Hub जिम के ना खुलने पर भी 33 वर्षीय स्टार खुद को फिट रखने में सफल रहे हैं।

पिछले साल ONE: A NEW TOMORROW में उन्होंने योहान “द आइस मैन” मूलिया लेगोवो को हराया था और उसी लय को जारी रखने को बेताब हैं।

रोसौरो ने कहा, “मुकाबले की तैयारी काफी अच्छी रही है और मैंने काफी कड़ी मेहनत की है।”

“खुद को अच्छी शेप में रख पाना आसान नहीं है क्योंकि इन दिनों COVID-19 के कारण लगी पाबंदियों की वजह से जिम कभी-कभी बंद होता है। ऐसी परिस्थिति में मैं घर पर ट्रेनिंग कर लेता हूं।”

Filipino striker Roel Rosauro kicks Yohan Mulia Legowo

परिस्थिति कैसी भी रही हो रोसौरो ने ट्रेनिंग करनी नहीं छोड़ी है क्योंकि अगले मैच में उन्हें बहुत कठिन चुनौती से पार पाना है।

32 वर्षीय यांग अपने ONE डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे और ऐसा करते हुए उन्हें फेदरवेट रैंक्स में प्रवेश भी मिल सकता है।

उन्हें “माइटी माउस” का साथ मिल रहा है, जो रोसौरो के खिलाफ मैच के लिए अपने साथी के कॉर्नर पर मौजूद होंगे। इसके अलावा उन्हें ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो “द फ्लैश” फर्नांडीस के साथ ट्रेनिंग करने का भी अवसर मिला है।

फिलीपीनो एथलीट को यांग के साथ एक बेहतरीन मुकाबले की उम्मीद है।

उन्होंने अपने विरोधी के लिए कहा, “मुझे उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है क्योंकि वो ग्रैपलिंग और स्ट्राइकिंग में भी अच्छे हैं। मेरे ख्याल से स्ट्राइकिंग उनकी सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन मैं उनकी ग्रैपलिंग को भी कम नहीं आंक सकता क्योंकि वो कई टॉप लेवल के ग्रैपलर्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।”

“यांग ऐसे जिम में ट्रेनिंग कर रहे हैं जहां उनके टीम मेंबर्स वर्ल्ड चैंपियंस हैं और कई बेस्ट एथलीट्स का भी साथ मिल रहा है।”

xJames Yang meets Roel Rosauro at ONE: REVOLUTION on 24 September

रोसौरो नहीं मानते कि उनके और यांग के स्किल सेट में ज्यादा अंतर है, लेकिन इतना जरूर मानते हैं कि उनकी मानसिक मजबूती उन्हें यांग पर जीत दिलाएगी।

उन्होंने कहा, “मैं अपने मजबूत पक्ष के बारे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने भी बहुत अच्छी ट्रेनिंग की होगी, लेकिन मेरी फाइटिंग स्पीरिट इस बाउट में बड़ा अंतर पैदा करने वाली है।”

“अगर मुझे मौका दिया जाए तो मैं यांग के खिलाफ स्टैंड-अप गेम में रहना पसंद करूंगा। मैं नॉकआउट से जीत दर्ज करना चाहता हूं, जिससे मेरी जीत पर कोई सवाल ना उठा पाए।”

ये भी पढ़ें: अपने ONE डेब्यू में यादगार जीत हासिल करन चाहते हैं जेम्स यांग

न्यूज़ में और

92933 scaled
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 70 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 40 scaled