रोमन क्रीकलिआ हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल फाइट में एलेक्स रॉबर्ट्स को नॉकआउट कर डबल चैंपियन बने
यूक्रेनियाई सुपरस्टार रोमन क्रीकलिआ की ना सिर्फ लंबाई ज्यादा है बल्कि एक स्ट्राइकर के तौर पर उनका रुतबा भी बड़ा होता जा रहा है।
उन्होंने WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलेक्स “द वाइकिंग” रॉबर्ट्स को मात्र 3 मिनट 25 सेकंड में ढेर कर पहला ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया और 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले चुनिंदा सुपरस्टार्स की लिस्ट में जगह बनाने में सफलता पाई।
ONE Fight Night 17: Kryklia vs. Roberts के मेन इवेंट में 32 वर्षीय स्टार ने नॉकआउट से जीत हासिल की। ये ONE के इतिहास का पहला ऑल-मॉय थाई इवेंट था, जिसका आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से किया गया।
जैसे ही रेफरी जस्टिन ब्राउन ने मैच शुरु करने का इशारा किया, वैसे ही दोनों धुरंधरों ने एक दूसरे पर तगड़े पंच बरसाने शुरु कर दिए और सफलता क्रीकलिआ के हाथ लगी। उन्होंने स्ट्रेट राइट लगाकर ऑस्ट्रेलियाई स्टार को नॉकडाउन कर दिया।
दूसरे राउंड में “द वाइकिंग” ने मैच में वापसी करने की ठानी। उन्होंने क्रीकलिआ को एक ताबड़तोड़ एल्बो जड़ी, जिसकी वजह से Champ Belts टीम के स्टार लड़खड़ाने लगे।
हालांकि, ये कामयाबी ज्यादा देर नहीं ठहर पाई।
एक समय पर दोनों फाइटर्स ने साथ में ओवरहैंड राइट लगाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों ही मिस कर गए। तभी क्रीकलिआ ने मौका पाकर लेफ्ट हुक मारा और रॉबर्ट्स गिर पड़े।
रेफरी ब्राउन ने दूसरे राउंड के 0:25 मिनट के समय पर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। इस तरह 32 वर्षीय स्टार ने एक और बेल्ट अपने नाम करते हुए प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 50-7 का कर दिया है। इस शानदार जीत के लिए ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस दिया।
पहला हेवीवेट मॉय थाई खिताब जीतने के बाद अब उनके पास ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल और ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट हो गई है।
ONE Championship में शामिल होने के बाद से वो 6-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं, जो उन्हें दुनिया के सबसे घातक और प्रभावशाली स्ट्राइकर्स में से एक बनाता है।