लिंडन नोल्स के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने के बाद जल्द वापसी करना चाहते हैं रोमन क्रीकलिआ

ONE Fight Night 30 के मेन इवेंट में दो खेलों और दो डिविजन के चैंपियन रोमन क्रीकलिआ ने अपने करियर का सबसे लाजवाब प्रदर्शन करते हुए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने रिकॉर्ड को 7-0 किया।
5 अप्रैल को यूक्रेनियाई सुपरस्टार ने दो मिनट से थोड़े अधिक समय में मशहूर ब्रिटिश स्ट्राइकर लिंडन नोल्स को हराकर अपने ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव करने में सफलता पाई।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में दमदार जीत के बाद क्रीकलिआ ने onefc.com से इस फाइट के बारे में बात की, जो कि उनका पहला मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस था।
33 वर्षीय स्टार ने एक साल से भी ज्यादा समय से मुकाबला नहीं किया था। लेकिन एक्शन में लौटने के बाद वो बहुत ही शानदार नजर आए:
“एक सफल फाइट के बाद सब कुछ अच्छे तरीके से समाप्त होता है। मैं खुश हूं। मैं फ्री हूं और अब थोड़ा रिलेक्स कर सकता हूं क्योंकि ये मेरे लिए बहुत ही मुश्किल समय रहा है। अब मैं खुश हूं।”
लंबे समय से ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और 2022 ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन क्रीकलिआ ने प्रमोशन में सिर्फ दो बार ही मॉय थाई नियमों के अंतर्गत फाइट की है।
बहुत ही सम्मानित और कई बार के WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ जीत ने साबित कर दिया है कि वो मॉय थाई में भी उतने ही खतरनाक हैं।
क्रीकलिआ ने शुरुआत में अपने बॉक्सिंग अटैक से क्षति पहुंचाई और बॉडी पर लगे वार ने नोल्स को परेशान किया, वहीं से हाइलाइट-रील नॉकआउट की शुरुआत हो चली।
अपने गेम प्लान के बारे में उन्होंने बताया:
“ये मेरे कोच की सलाह थी। आंद्रे ग्रिडिन मेरी फाइट्स के प्लान और रणनीति बनाते हैं और ये हर बार काम करती है। इस बार मेरे लिए कॉम्बिनेशन ने काम किए, जिसकी प्रैक्टिस हमने ट्रेनिंग के दौरान की थी।”
क्रीकलिआ के लिए नोल्स पर आई वर्ल्ड टाइटल जीत के बाद उनकी पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर के रूप में स्थिति बहुत मजबूत हो गई है।
उन्होंने कहा कि ये महानतम स्ट्राइकर बनने की दिशा में अच्छा कदम है:
“ये जीत मार्शल आर्ट्स फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने का एक और बड़ा कदम है। ये सबसे सफल फाइटर्स में से एक बनने की तरफ बढ़ा कदम है।”
अब जल्द ही एक्शन में लौटना चाहते हैं क्रीकलिआ
रोमन क्रीकलिआ द्वारा लिंडन नोल्स को पहले राउंड में मात देने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। ऐसे में कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि वो जल्द से जल्द वापसी करना चाहते हैं।
फिर चाहे वो हेवीवेट मॉय थाई क्राउन के लिए उतरें या फिर लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग बेल्ट का बचाव करने, उन्हें खुशी होगी:
“मैं एक हफ्ते में ही रिंग में वापस आने के लिए तैयार हूं। मैं तरोताजा हूं। मुझे कोई चोट नहीं लगी। मैं जानता हूं कि अच्छी शेप में हूं। तो मैं किकबॉक्सिंग या मॉय थाई में लाइट हेवीवेट या हेवीवेट के लिए निमंत्रण का इंतजार कर रहा हूं।”
क्रीकलिआ ने अपने पिछले पांच प्रतिद्वंदियों को दो राउंड्स से पहले फिनिश किया है।
स्ट्राइकिंग की दुनिया के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स जैसे नबील अनाने, जोनाथन हैगर्टी, सुपरलैक कियातमू9 और टकेरु सेगावा हल्के भार वर्गों में मुकाबला करते हैं, वहीं क्रीकलिआ फिनिशिंग की अपनी घातक क्षमता की वजह से फैंस का मन मोहते हैं।
उन्होंने कहा:
“अब हेवीवेट (एथलीट्स) पर अपना ध्यान लगाइए। मुझे लगता है कि जल्द ही बड़ी चीजें होने वाली हैं।
“मुझे मेरी स्किल्स दिखाने का मौका दें क्योंकि मेरी पिछली फाइट्स में मैं दो राउंड से ज्यादा नहीं गया। मुझे अच्छे प्रतिद्वंदी दीजिए और फिर मॉय थाई या किकबॉक्सिंग में मेरी स्किल्स देखिए।”