रोमन क्रीकलिआ ONE के 2022 किकबॉक्सिंग एथलीट ऑफ द ईयर बने
साल 2021 में कोई फाइट ना करने के बाद 2022 में रोमन क्रीकलिआ ने धमाकेदार वापसी की।
ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने इस साल अपने तीनों मैचों समेत 3 परफॉर्मेंस बोनस जीते और साथ ही ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री पर भी कब्जा जमाया।
क्रीकलिआ ने अपने तीनों प्रतिद्वंदियों को पहले 2 राउंड के अंदर फिनिश किया, जिससे वो ONE के 2022 किकबॉक्सिंग एथलीट ऑफ द ईयर बन गए हैं।
ONE: FULL CIRCLE में उनके शानदार प्रदर्शन को देख लगा ही नहीं कि वो 14 महीनों बाद वापसी कर रहे हैं। 31 वर्षीय एथलीट ने डच चैलेंजर मुरात आयगुन को पहले राउंड में फिनिश कर अपने लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया था।
यूक्रेनियाई सुपरस्टार ने शुरुआत से आक्रामक रणनीति अपनाई और फ्रंट-फुट पर रहकर आयगुन पर कई दमदार शॉट्स लैंड कराए।
क्रीकलिआ के शॉर्ट राइट हैंड के प्रभाव ने आयगुन को झकझोर दिया था। यूक्रेनियाई एथलीट ने उसके बाद बॉडी किक और पंचिंग कॉम्बिनेशन लगाकर पहले राउंड में 2 मिनट 32 सेकंड के समय पर अपनी जीत सुनिश्चित की।
क्रीकलिआ केवल एक बेल्ट को जीतने से खुश नहीं थे।
लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग किंग ने एक डिविजन ऊपर जाकर ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के लिए अपनी दावेदारी पेश की।
ONE 161 में हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उन्होंने ब्राजीलियाई नॉकआउट आर्टिस्ट ग्युटो इनोसेंटे को हराया।
क्रीकलिआ को अपने विरोधी के गेम को परखने में ज्यादा देर नहीं लगी। उन्होंने ब्राजीलियाई एथलीट को एक राइट हैंड लगाकर नॉकडाउन किया और केवल 52 सेकंड बाद रेफरी ने मैच समाप्ति का ऐलान कर दिया।
उस सेमीफाइनल में जीत के बाद ONE 163 में उन्हें ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री फाइनल में ईरानी एथलीट इराज अज़ीज़पोर से भिड़ना था, जो दोनों एथलीट्स के बीच ट्राइलॉजी बाउट भी रही।
ONE में आने से पहले भी दोनों 2 बार आमने-सामने आ चुके थे, जिनमें दोनों को 1-1 बार जीत मिली। इस बार क्रीकलिआ ने जीत दर्ज की, जिसके लिए उन्हें ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट भी मिली।
यूक्रेनियाई एथलीट ने पहले राउंड में नॉकडाउन होने के बाद जबरदस्त अंदाज में वापसी की।
दूसरे राउंड में उन्होंने अज़ीज़पोर को खतरनाक नी स्ट्राइक लगाकर नॉकडाउन किया, जिसके बाद कुछ पंच भी लगाए। हालांकि ईरानी एथलीट काउंट का जवाब देने में सफल रहे, लेकिन कुछ अन्य स्ट्राइक्स के बाद रेफरी ने मैच को समाप्त कर दिया।
क्रीकलिआ अब लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन होने के अलावा हेवीवेट किकबॉक्सिंग सिल्वर बेल्ट के भी मालिक हैं और 2023 में कई कंटेंडर्स के निशाने पर होंगे।
वहीं उन्हें सबसे पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ONE में 2022 में अच्छा करने वाले अन्य किकबॉक्सिंग एथलीट्स
- ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन डी बैला
- ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव
- ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन सिंघा माविन
- ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर झांग पेइमियान