रोशन मैनम ने 2014 में हुई जिंदगी बदल देने वाली घटना का जिक्र किया
रोशन मैनम भारत के तेजी से उभरते हुए मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक हैं। उन्होंने पिछले साल ONE Championship में धमाकेदार अंदाज में डेब्यू किया और पहले ही मैच में अपने प्रतिद्वंदी को मात दी।
8 नवंबर 2019 को मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरीना में हुए ONE: MASTERS OF FATE में भारतीय रेसलिंग सुपरस्टार ने कंबोडिया के खॉन सिचान को पहले ही राउंड में अमेरिकाना सबमिशन मूव लगाकर हराया।
हाल ही में मैनम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने 2014 में हुई एक घटना का जिक्र किया, जिसकी वजह से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।
Evolve MMA के प्रतिनिधि ने पोस्ट में लिखा, “मैं 2014 में मणिपुर से दिल्ली जा रहा था। गुवाहाटी में मेरा बैग चोरी हो गया था, जिसमें मेरे सभी सर्टिफिकेट्स थे। मेरे पास सिर्फ फोन ही बचा था, तब ऐसा लगा मानो कि मैंने सब कुछ खो दिया।”
“मैं एक दोस्त की मदद से मणिपुर पहुंचा। मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि मेरे साथ क्या होने वाला है। अगर उस दिन मेरा बैग चोरी नहीं होता तो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में करियर बनाने की बजाय कहीं और काम कर रहा होता।”
मैनम के साथ बैग चोरी की घटना नहीं हुई होती तो वो आज मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे होते।
ये भी पढ़ें: Flashback Friday: रोशन मैनम ने अपने ONE डेब्यू के बारे में बात की