ONE 162 के स्ट्राइकिंग मुकाबलों में रुसु, विन्यो और पुरिच ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की
ONE 162 के मेन इवेंट में झांग पेइमियान और जोनाथन डी बैला के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से पहले 3 ऑल-स्ट्राइकिंग बाउट्स में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।
मलेशिया के अक्षीयता एरीना में 9 राउंड्स का शानदार एक्शन, पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स और उभरते हुए स्टार्स ने डिविजन में अपनी स्थिति को बेहतर करने के लिए पूरी ताकत लगा दी।
यहां जानिए शुक्रवार, 21 अक्टूबर को किकबॉक्सिंग और मॉय थाई मैचों में क्या-क्या हुआ।
मुर्ताज़ेव को हराकर रुसु ने शानदार सफर को जारी रखा
कॉन्स्टेंटाइन रुसु ने कैचवेट किकबॉक्सिंग मैच में इस्लाम मुर्ताज़ेव को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर अपने ONE Championship रिकॉर्ड को 2-0 पर पहुंचा दिया है।
रुसु ने शुरुआत से अपने विरोधी पर दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने पूर्व ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर पर दमदार किक्स लगाईं। हालांकि मुर्ताज़ेव ने धैर्य बनाए रखा, लेकिन मोल्दोवन-रूसी एथलीट की आक्रामकता ने उन्हें स्कोरकार्ड्स में बढ़त दिलाई।
“लॉयनक्रशर” ने सिर पर कुछ पंचों का प्रभाव झेला और उन्होंने तीसरे राउंड के जबरदस्त एक्शन के बीच कई दमदार शॉट्स लगाकर अपने प्रतिद्वंदी को बैकफुट पर धकेला।
दोनों ओर से कई स्पिनिंग किक्स लगती देखी गईं, लेकिन रुसु भी पीछे हटने को तैयार नहीं थे और हर संभव तरीके से स्ट्राइक्स लगा रहे थे।
अंत में तीनों जजों ने रुसु के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे उनका ओवरऑल रिकॉर्ड 23-4-1 का हो गया है। इसी के साथ वो ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग डिविजन के सबसे खतरनाक कंटेंडर्स में से एक बन गए हैं।
3 राउंड्स तक चले मॉय थाई मुकाबले में विन्यो की लारसेन पर जीत
जिमी विन्यो और निकलस लारसेन के रूप में 2 गैर थाई फाइटर्स आमने-सामने आए, जिनका फेदरवेट मॉय थाई मुकाबला 3 राउंड्स तक चला।
दोनों एथलीट्स ने अनोखे गेम प्लान पर काम किया, जिसने इस भिड़ंत को दिलचस्प बना दिया था। लारसेन ने आक्रामक अंदाज में खतरनाक शॉट्स लगाए, वहीं विन्यो सब्र से काम लेकर काउंटर अटैक करने पर ध्यान दे रहे थे।
विन्यो की हेड मूवमेंट और बॉक्सिंग काउंटर्स देखने लायक रहे, लेकिन लारसेन इसके बावजूद कुछ खतरनाक राइट हैंड्स को लैंड करवाने में सफल रहे, जिन्होंने पूर्व ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर को झकझोर दिया था।
विन्यो अपनी बाईं आंख के नीचे लगी चोट के बावजूद कभी असहज नहीं लगे। जब भी लारसेन आगे आकर अटैक करने की कोशिश करते, विन्यो उन्हें पंच, किक्स, एल्बो और नी स्ट्राइक्स लगाकर खूब क्षति पहुंचा रहे थे।
9 मिनट के जबरदस्त एक्शन के बाद मूव्स की सटीकता के लिए तीनों जजों ने फ्रेंच स्टार के पक्ष में फैसला सुनाया। उन्होंने जीत के बाद डिविजन के नए चैंपियन तवनचाई पीके.साइन्चाई को चैलेंज कर दिया है।
करीबी मुकाबले में पुरिच ने खलीलोव को हराया
डेनिस पुरिच ने कैचवेट मॉय थाई बाउट में रूसी स्ट्राइकर तगीर खलीलोव को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर ONE में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।
“द बोस्नियन मेनेस” को पहले राउंड में दमदार किक्स का प्रभाव झेलना पड़ा, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने भी खतरनाक शॉट्स लगाने शुरू किए। राउंड को समाप्त होने में एक मिनट बाकी था, तभी उन्होंने लो किक के बाद लेफ्ट हुक लगाकर खलीलोव को मैट पर गिरा दिया।
अगले 2 राउंड्स में दोनों ने एक-दूसरे के सिर को निशाना बनाया। एक तरफ पुरिच के चेहरे की दशा बदली नजर आई, वहीं बोस्नियन-कनाडाई स्टार ने इसके बावजूद मैच को फिनिश करने के मौके तलाशने जारी रखे।
मैच के अंतिम क्षणों में कई खतरनाक स्ट्राइक्स लगती देखी गईं, लेकिन पुरिच किसी तरह अपनी बढ़त को कायम रखने में सफल रहे। उनकी दृढ़ता ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाई। इस जीत के बाद अब उनका करियर रिकॉर्ड 39-12 का हो गया है।