वर्थेन को 3 राउंड तक चले मुकाबले में सादुलेव के खिलाफ अपनी पहली हार झेलनी पड़ी
युसुप सादुलेव को चाहे ONE Championship के बेंटमवेट डिविजन के सबसे खतरनाक ग्रैपलर्स में से एक माना जाता हो, लेकिन शुक्रवार, 18 दिसंबर को उनका एक अलग रूप देखने को मिला।
ONE: COLLISION COURSE में #4 रैंक के कंटेंडर ने अपनी बॉक्सिंग स्किल्स की मदद से अपराजित रहे ट्रॉय “प्रीटी बॉय” वर्थेन के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
सादुलेव ने मैच की शुरुआत फ्रंटफुट पर रहकर कुछ जैब्स और बॉडीलॉक टेकडाउन लगाने के साथ की। थोड़े संघर्ष के बाद वर्थेन उससे बच निकलने में सफल रहे।
कुछ समय बाद ही दोनों के बीच एक बार क्लिंचिंग देखने को मिली, जहां दागेस्तानी स्टार ने अमेरिकी एथलीट के पेट के हिस्से पर नी-स्ट्राइक्स लगाईं, वहीं वर्थेन बॉडी पंच लगा रहे थे।
पहले राउंड को समाप्त होने में अभी 90 सेकंड बाकी थे, दोनों एथलीट्स एक-दूसरे पर पंच लगाते हुए अलग हुए। वर्थेन अभी भी क्लिंच करना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने के दौरान उन्हें दमदार नी स्ट्राइक का प्रभाव झेलना पड़ा।
दूसरे राउंड की शुरुआत में वर्थेन ने फ्रंटफुट पर रहकर सादुलेव को कॉम्बिनेशंस लगाए। लेकिन कुछ समय बाद ही दोबारा क्लिंचिंग गेम शुरू हुआ, जहां “प्रीटी बॉय” ने अपने प्रतिद्वंदी को सर्कल वॉल की तरफ धकेला।
क्लिंचिंग गेम में कुछ नी और पंच लगने के बाद रेफरी ने दोनों को अलग किया, जिसके बाद सादुलेव ने कॉम्बिनेशन लगाते हुए बढ़त प्राप्त की। 35 वर्षीय स्टार ने वन-टू कॉम्बिनेशन लगाते हुए Sanford MMA टीम के स्टार को जैब्स लगाए। उसके बाद भी उन्होंने साउथपॉ स्टांस में रहकर लेफ्ट स्ट्रेट लगाने जारी रखे।
अमेरिकी एथलीट केवल क्लिंच करने पर जोर दे रहे थे, लेकिन सादुलेव ने एक बार फिर उन्हें जबरदस्त अंदाज में नी स्ट्राइक लगाई।
दूसरे राउंड में स्टैंड-अप गेम में पिछड़ने के बाद आखिरी राउंड में वर्थेन पहले से बेहतर नजर आए। जब सादुलेव ने आगे आकर अटैक करने की कोशिश की, वर्थेन का पंच पहले ही उनका इंतज़ार कर रहा था। लेकिन अमेरिकी स्टार की बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रही।
तीसरे राउंड का आधा समय बीत जाने के बाद सादुलेव आसानी से अपने शॉट्स लगा पा रहे थे। वर्थेन ने भी टेकडाउन का प्रयास किया लेकिन दागेस्तानी स्टार ने खुद का बचाव करने के साथ-साथ उन्हें स्ट्रेट लेफ्ट भी लगाया।
राउंड के आखिरी क्षणों में सादुलेव ने कई दमदार स्ट्राइक्स लगाईं और वर्थेन के चेहरे पर दमदार जैब को भी लैंड कराया। असल में सादुलेव ने अपनी एनर्जी आखिरी राउंड के अंतिम क्षणों के लिए ही बचाई हुई थी और आखिरी बैल बजने तक अमेरिकी स्टार को क्षति पहुंचाते रहे।
3 राउंड्स की कड़ी टककर के बाद सादुलेव को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया, जिनका रिकॉर्ड अब 20-5-1 का हो गया है और ONE बेंटमवेट डिविजन की रैंकिंग्स में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, क्रीकलिआ vs स्टोइका