सैमापेच को निको कैरिलो के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अपने सालों के अनुभव पर भरोसा
पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर और थाई फैन फेवरेट सैमापेच फेयरटेक्स शनिवार, 6 जुलाई को ONE Fight Night 23: Ok vs. Rasulov में शानदार मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस इवेंट में 29 वर्षीय नॉकआउट आर्टिस्ट का सामना #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होगा।
150 से ज्यादा प्रोफेशनल फाइट्स के अनुभवी और ONE में 14 मुकाबलों में शामिल रहे सैमापेच लंबे समय से मॉय थाई डिविजन के टॉप पर काबिज हैं और वो इस मुकाबले में #4 रैंक के कंटेंडर के रूप में उतरेंगे।
उनके प्रतिद्वंदी कैरिलो की बात करें तो उनका ONE में लगातार तीन नॉकआउट्स के साथ शानदार प्रदर्शन रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सैमापेच स्कॉटिश स्टार की जीत की लय बिगाड़ना चाहते हैं।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“मैं ONE Fight Night 23 की रिंग में थाई लोगों का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। चाहे कुछ भी हो, मैं थाई लोगों को गौरवान्वित करने के लिए सब कुछ करूंगा।”
कैरिलो ने पूर्व Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मुआंगथाई पीके साइन्चाई और लंबे समय तक चैंपियन रहे नोंग-ओ हामा को नॉकआउट किया हुआ है, ऐसे में सैमापेच के सामने एक बड़ी चुनौती होगी।
थाई स्टार अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में विरोधी को टक्कर देंगे:
“निको के पास सब कुछ है। वो एक अच्छी मॉय थाई स्किल्स वाले विदेशी फाइटर हैं। मैं अभी तक उनकी कमजोरी नहीं ढूंढ़ पाया, लेकिन शायद वो उसे रिंग में उजागर करें। जब मैं उनके स्टाइल को करीब से देखूंगा तो सही रास्ता ढूंढ़ निकालूंगा।”
सैमापेच अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि मैच के दौरान की गई एक भी गलती उन पर भारी पड़ सकती है।
उन्होंने कहा:
“थाई बॉक्सर के रूप में मेरा अनुभव फाइट के दौरान मेरी मदद करेगा जैसे किस तरह से डिफेंड और काउंटर करना है। भले ही उनके नाम मेरी जितनी फाइट्स नहीं हैं, लेकिन चार औंस के ग्लव्स में एक गलती से नॉकडाउन हो सकते हैं।
सैमापेच का मानना है कि वो किसी से भी फाइट के लिए तैयार
अगर सैमापेच ONE Fight Night 23 में निको कैरिलो को मात दे पाए तो एक बार फिर ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल कर लेंगे।
कभी भी खास फाइट और विरोधियों का चुनाव न करने वाले सैमापेच को जब स्कॉटिश फाइटर के खिलाफ मैच मिला तो उन्होंने उसे स्वीकार करने में कोई देरी नहीं की।
उन्होंने कहा:
“मैंने कभी नहीं सोचा कि ONE अगली फाइट के लिए मुझे कौन सा प्रतिद्वंदी देगा। रैंकिंग्स को देखते हुए हमारा सामना होना ही था। मैं किसी से भी फाइट करने के लिए चिंतित नहीं हूं। मैं हमारे डिविजन में किसी से भी भिड़ने के लिए तैयार हूं।”
इस मैच से अगले चैलेंजर की तस्वीर सामने आ सकती है, लेकिन सैमापेच को इस बात की फिक्र नहीं है।
मौजूदा चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी सितंबर में होने वाले ONE 168: Denver में सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपने खिताब को डिफेंड करेंगे और वहां कुछ भी हो सकता है।
ऐसे में सैमापेच का ध्यान पूरी तरह से कैरिलो के खिलाफ होने वाले मैच पर टिका हुआ है:
“अगर मैं निको को हरा दूं तो ये वर्ल्ड टाइटल मैच देना ONE पर निर्भर करता है। मैं कम से कम #1 रैंक का कंटेंडर तो रहूंगा।”