सांगमनी को दमदार लेफ्ट किक्स के सहारे बैंकॉक में मिली शानदार जीत

सांगमनी “द मिलियन डॉलर बेबी” साथियान मॉयथाई ने बैंकॉक में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दर्शा दिया है कि आखिर उन्हें “द मिलियन डॉलर बेबी” नाम क्यों मिला है।
ONE: A NEW TOMORROW में हुए इस ONE Super Series मॉय थाई बेंटमवेट मुकाबले में सांगमनी ने आक्रामक रुख अपनाए रखा और 3 राउंड तक चले मुकाबले में केंटा यमाडा पर एकतरफा अंदाज में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।
पिछले साल नवंबर में अपने डेब्यू मुकाबले में ही थाई एथलीट ने दर्शा दिया था कि वो किस काबिल हैं। इस बार 22 वर्षीय स्टार आत्मविश्वास से भरपूर नजर आए और शुरुआत से लेकर अंत तक अपने जापानी प्रतिद्वंदी को नुकसान पहुंचाते रहे।
Sangmanee Sathian Muay Thai Gym का प्रतिनिधित्व कर रहे एथलीट ने जल्द ही यमाडा पर जोरदार लेग किक्स लगाते हुए अपने इरादे जता दिए थे। E.S.G का प्रतिनिधित्व कर रहे यमाडा ने कुछ किक्स को ब्लॉक जरूर किया लेकिन किक्स में इतनी ताकत थी कि इसका असर जापानी एथलीट पर साफ़ देखा जा सकता था।
दूसरे राउंड में “द मिलियन डॉलर बेबी” ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। सांगमनी द्वारा लगाई गई एल्बो से यमाडा की आँख के ऊपर एक कट लगा, जिससे रेफरी को डॉक्टर को बुलाना पड़ा ताकि पता चल सके कि जापानी एथलीट आगे लड़ सकते हैं या नहीं।
यमाडा मैच जारी रखने में सफल रहे और 7 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने 32 वर्षीय प्रतिद्वंदी पर एक बार लेफ्ट किक्स से क्षति पहुंचाना जारी रखा और दूसरी तरफ यमाडा अपनी बाईं आँख के ऊपर लगे कट को बचाने का प्रयास कर रहे थे।
तीसरे राउंड में थाई सुपरस्टार ने अपने प्रतिद्वंदी की बॉडी पर जोरदार किक्स लगाना जारी रखा। एक तरफ WBC मॉय थाई जापान चैंपियन इस प्रहार को झेलते रहे लेकिन आखिर में वो सांगमनी की टाइमिंग और ताकत का सामना करने में सफल नहीं हो पाए।
“द मिलियन डॉलर” बेबी को शानदार अंदाज में सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया और अब उनका रिकॉर्ड 182-26-5 का हो गया है। सांगमनी लगातार साबित कर रहे हैं कि वो ONE Super Series बेंटमवेट डिविजन का बड़ा स्टार बनने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: A NEW TOMORROW के लीड कार्ड में मियूरा और रोसौरो ने शानदार जीत हासिल की