थाईलैंड स्थित अपने नए मॉय थाई जिम में बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग दे रहे हैं सेकसन – ‘उन्हें उचित जगह प्राप्त हो सके’
थाई फैंस के पसंदीदा सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग ने अपने करियर में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं और वो ONE में अपनी सफलता का उपयोग लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कर रहे हैं।
35 वर्षीय स्ट्राइकर अब अमेरिकी धरती पर अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं, जहां वो 7 सितंबर को बॉल एरीना में होने वाले ONE 168: Denver की एक कैचवेट मॉय थाई फाइट में ब्रिटिश दिग्गज लियाम “हिटमैन” हैरिसन से मुकाबला करेंगे।
अपनी ट्रेनिंग के अलावा सेकसन ने हाल ही में एक मॉय थाई जिम खोला है, जहां स्थानीय बच्चे “द आर्ट ऑफ 8 लिंब्स” के खेल को सीख सकते हैं।
जैसा कि थाईलैंड में चलन है, ये युवा फाइटर्स पैसों के लिए मॉय थाई में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और अंततः गरीबी से बाहर निकलने का मौका पा सकते हैं।
सेकसन ने onefc.com से अपनी नई एकेडमी के बारे में बात की:
“मैं अब दो से तीन महीने से अपना मॉय थाई जिम Sor Seksan Gym चला रहा हूं। मैंने मॉय थाई मैचों से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल किया और अपने बॉक्सिंग शॉर्ट्स और ग्लव्स की नीलामी कर अपने मॉय थाई जिम का निर्माण किया।
“आज हमारे पास हर दिन जिम में प्रशिक्षण के लिए लगभग 30 बच्चे आते हैं। अब तक मैंने कई बच्चों को विभिन्न स्थानीय बॉक्सिंग रिंग्स में लड़ने के लिए भेजा है। ये देखकर मुझे खुशी होती है कि बच्चे अपनी कमाई का उपयोग कुछ खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए करते हैं या इसे उनके माता-पिता को दे देते हैं।”
2023 में आठ यादगार मुकाबलों में अपराजित रहने के बाद थाई एथलीट ने खुद को दुनिया के सबसे प्रभावशाली फाइटर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है, जो अपने निडर और कभी न हार मानने वाले रवैये के लिए प्रसिद्ध हैं।
अपना जिम खोलने के बावजूद सेकसन ने अपने फाइटिंग करियर को नहीं रोका है। अपने पिता और भाई की मदद से वो एक जिम मालिक, पिता और विश्वस्तरीय फाइटर के रूप में एक स्वस्थ जीवन बनाए रखने में सक्षम हुए हैं:
“इन तीन चीजों को संतुलित करने के लिए यदि आप सोचते हैं कि ये कठिन है तो ये कठिन है, लेकिन यदि आप सोचते हैं कि ये आसान है तो ये आसान है। मेरे लिए ये आसान है।”
अपने करियर में लगभग 300 प्रोफेशनल मुकाबलों और खेल में दशकों के अनुभव के साथ चार बार के पूर्व मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने प्रतिभा को परखने की अपनी गहरी नजर विकसित की है।
उनका कहना है कि उनका अंतिम लक्ष्य अपने जिम के सबसे होनहार युवा फाइटर्स को थाईलैंड की राजधानी में भेजना है, जहां वे अपना करियर बना सकें और खेल के सबसे बड़े स्थानों में से एक में फाइट कर सकें:
“अगर जिम में बच्चे वास्तव में प्रतिभाशाली हैं तो मैं उन्हें बैंकॉक में प्रतिस्पर्धा करने के लिए भेजना चाहता हूं और अपने बॉस के जिम Sor Sommai Gym में शामिल करना चाहता हूं ताकि वे Rajadamnern Stadium में प्रतिस्पर्धा कर सकें।”
सेकसन फ्री में ट्रेनिंग क्यों प्रदान करते हैं
कई बार के परफॉरमेंस बोनस विजेता के रूप में और अब ONE Championship में एक प्रतिष्ठित छह अंकों की धनराशि के कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सेकसन ओर क्वानमुआंग अपनी कमाई को अच्छे उपयोग में लगाने से खुश हैं।
इस उद्देश्य से उनका नया जिम स्थानीय बच्चों के लिए पूरी तरह से मुफ्त है, जिनमें से कई ने पहले कभी उचित मॉय थाई एकेडमी के अंदर का हिस्सा नहीं देखा था।
“द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ने Sor Seksan Gym खोलने के लिए अपनी प्रेरणा के बारे में बताया:
“मैं बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण इसलिए देता हूं क्योंकि मैं पड़ोस के कई बच्चों को सड़कों पर या पार्किंग स्थलों पर बॉक्सिंग का अभ्यास करते देखता था। मुझे उनके लिए खेद महसूस हुआ इसलिए मैंने इन बच्चों की मदद करने के लिए एक कैंप शुरू करने का फैसला किया ताकि मॉय थाई की ट्रेनिंग के लिए उन्हें उचित जगह प्राप्त हो सके।
“यदि कोई बच्चा सीखने में रुचि रखता है तो वो कैंप में आ सकता है। ये पूरी तरह से निःशुल्क है।”