ONE Fight Night 18 के रोमांचक मेन इवेंट में शामिल गासानोव ने ओह हो टाएक को हराया
शनिवार, 13 जनवरी को हुए ONE Fight Night 18 के मेन इवेंट में फेदरवेट MMA सनसनी शामिल “द कोबरा” गासानोव ने अपने करियर की पहली हार के बाद शानदार अंदाज में वापसी की, जब उन्होंने दक्षिण कोरियाई स्टार “स्पाइडर” ओह हो टाएक को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी।
2024 में ONE Championship के पहले अमेरिकी प्राइमटाइम इवेंट के फाइनल मैच में दो विश्वस्तरीय एथलीट ने 15 रोमांचक मिनटों के लिए आमना-सामना किया। दोनों एथलीट्स ने बैंकॉक के प्रसिद्ध लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में प्रतिभा से भरपूर फेदरवेट MMA डिविजन में अपनी छाप छोड़ने की भरपूर कोशिश की।
डिविजन के सबसे तगड़े ग्रैपलर्स में से एक माने जाने वाले #4 रैंक के कंटेंडर गासानोव अपनी शक्तिशाली रेसलिंग और बेमिसाल टॉप कंट्रोल की बदौलत फाइट को जल्दी ही कैनवास पर ले गए। और एक बार जब वो मैट पर पहुंचे तो उन्होंने एक और बेहतरीन सबमिशन फिनिश पाने के लिए जोर लगा दिया।
अपनी ओर से दक्षिण कोरियाई एथलीट ने उत्कृष्ट संघर्ष क्षमता का प्रदर्शन किया।
पहले राउंड में शुरुआती कार्रवाई के बाद “द कोबरा” ने दूसरे राउंड में रीयर-नेकेड चोक से मैच को लगभग फिनिश कर ही दिया था, लेकिन ओह चमत्कारिक ढंग से बच निकले और टॉप पोजिशन भी पा गए।
ग्रैपलिंग में अपनी बढ़त को भांपते हुए दागेस्तानी एथलीट ने मुकाबले के अंतिम मिनटों में और भी अधिक जोर लगाया। उन्होंने चोक की तलाश जारी रखी और खुद को लगातार प्रभावी पोज़िशंस में पाया, लेकिन “स्पाइडर” को सबमिट करवा पाना बहुत कठिन साबित हुआ।
तीन राउंड के एक्शन के बाद दोनों ही एथलीट अंतहीन हाथापाई और हमलों के आदान-प्रदान से थक गए थे। अंततः जजों ने 28 वर्षीय रूसी एथलीट को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया।
इस जीत ने गासानोव के करियर रिकॉर्ड को 14-1 की बढ़त दे दी है और महत्वपूर्ण रूप से उन्हें ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल की दौड़ में बनाए रखा है।
इसके अलावा उनका शानदार प्रदर्शन ये भी साबित करता है कि जुलाई 2023 में पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर गैरी टोनन से हार के बावजूद “द कोबरा” अभी भी एक चैंपियनशिप स्तर के एथलीट हैं, जिन पर बाकी डिविजन को नजर रखनी चाहिए।