‘मजबूत प्रतिद्वंदी’ ऐरन कनार्टे के खिलाफ मुकाबले में किसी भी चीज का सामना करने के लिए तैयार हैं शामिल गासानोव

Shamil Gasanov Oh Ho Taek ONE Fight Night 18 19 scaled

रूसी पावरहाउस शामिल “द कोबरा” गासानोव अगले महीने प्रतिभा से भरपूर फेदरवेट MMA डिविजन के टॉप पर अपनी चढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।

3 अगस्त को 28 वर्षीय फाइटर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रसिद्ध लुम्पिनी स्टेडियम में आयोजित होने वाले ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart में इक्वाडोरियन एथलीट ऐरन “टॉमी गन” कनार्टे का मुकाबला करेंगे।

गासानोव ने अक्टूबर 2022 में सम्मानित दक्षिण कोरियाई फाइटर किम जे वूंग को शानदार अंदाज में हराकर ग्लोबल मंच पर छाप छोड़ी।

लेकिन इसके बाद उन्हें पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर गैरी टोनन के खिलाफ एक चौंका देने वाली सबमिशन हार का सामना करना पड़ा जो कि उनके अब तक के प्रोफेशनल MMA करियर की पहली हार थी।

पिछले जनवरी में “द कोबरा” ने ONE Fight Night 18 के मेन इवेंट में ओह हो टाएक पर हावी होकर सर्वसम्मत निर्णय से जीत के साथ वापसी की और #5 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर के रूप में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया।

गासानोव को पता है कि कनार्टे पर जीत उनकी वर्ल्ड टाइटल की आकांक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण होगी और वो 27 वर्षीय आक्रामक फाइटर के खिलाफ एक गंभीर चुनौती के लिए तैयार हैं।

उन्होंने onefc.com को बताया:

“ऐरन एक मजबूत प्रतिद्वंदी हैं। हमारी फुकेत (थाईलैंड) में मुलाकात हुई थी इसलिए हम एक-दूसरे से परिचित हैं।”

हाल ही में दक्षिण अमेरिका से निकले सबसे प्रतिभाशाली उभरते सितारों में से एक कनार्टे पिछले जनवरी में अपने ONE डेब्यू में लड़खड़ा गए थे और उन्हें अपराजित नॉकआउट आर्टिस्ट अकबर अब्दुलेव के खिलाफ अपने MMA करियर की पहली हार झेलनी पड़ी थी।

उस झटके के बावजूद, गासानोव “टॉमी गन” के नाम से जाने जाने वाले व्यक्ति को हल्के में नहीं लेंगे। उनका कहना है कि कनार्टे के खेल में कोई कमी नहीं है, जो उन्हें किसी भी फाइटर के लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन प्रतिद्वंदी बनाता है:

“ऐरन ठोस स्ट्राइकिंग और किकिंग तकनीक वाले एक अनुभवी किकबॉक्सर हैं। वो रेसलिंग में भी माहिर हैं। उनकी बहुमुखी प्रतिभा उन्हें हर तरह से खतरनाक बनाती है इसलिए मैं उन्हें कम नहीं आंकूंगा।”

गासानोव की सभी 11 स्टॉपेज जीत पहले राउंड में आई हैं। ओह पर उनकी जीत ने साबित किया था कि उनके पास अपार सहनशक्ति है और वो तीन तेज गति वाले राउंड लड़ने में सक्षम हैं।

वो स्वीकार करते हैं कि बेशक वो ONE Fight Night 24 में एक और तेज-तर्रार फिनिश पाने की कोशिश करेंगे, लेकिन उन्हें फाइट को आखिरी राउंड तक खींचने में भी कोई समस्या नहीं है:

“मेरा लक्ष्य जल्दी से जीतना है, तरीके की परवाह किए बिना। यदि आवश्यक हो तो मैं 15 मिनट तक जोर लगाता रहूंगा, यही मेरी फाइटिंग शैली है।”

मार्टिन गुयेन के साथ ‘अधूरा काम’ निपटाना चाहते हैं गासानोव

शामिल गासानोव निश्चित रूप से 3 अगस्त को ऐरन कनार्टे से आगे नहीं देख रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने अंतिम लक्ष्य ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीतने की आशा को नहीं छोड़ा है।

वो जानते हैं कि वर्ल्ड टाइटल शॉट पाना आसान नहीं होगा और वहां तक ​​पहुंचने के लिए वो टॉप प्रतिद्वंदियों से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।

उन संभावित विरोधियों में से एक पूर्व 2-डिविजन किंग और मौजूदा #4 रैंक के कंटेंडर मार्टिन गुयेन हैं। 2023 की शुरुआत में दोनों का आमना-सामना होना था, लेकिन गासानोव को चोट के कारण उस फाइट से नाम वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

“द कोबरा” का कहना है कि वो अभी भी गुयेन के साथ सर्कल में उतरने के लिए उत्सुक हैं:

“मुझे लगता है कि एक या दो और जीत हासिल करने से मैं बेल्ट के लिए टॉप कंटेंडर के रूप में स्थापित हो जाऊंगा। लेकिन पहले, मुझे कनार्टे को हराना होगा। फिर मैं मार्टिन गुयेन के साथ अधूरे काम को निपटाना चाहूंगा।”

न्यूज़ में और

Fabricio Andrade Kwon Won Il ONE 170 111 scaled
Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 78 scaled
Aliff Sor Dechapan Walter Goncalves ONE 169 54
Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 70 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled