शामिल गासानोव और ओह हो टाएक के बीच होने वाली फाइट को ONE Fight Night 18 के मेन इवेंट का दर्जा मिला
ONE Championship के साल के पहले अमेरिकी प्राइमटाइम कार्ड में एक बड़ा बदलाव हुआ है।
ONE Fight Night 18 के मेन इवेंट में मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 अपनी बेल्ट इलायस महमूदी के खिलाफ डिफेंड करने वाले थे, लेकिन पसली की चोट के कारण फ्रेंच-अल्जीरियाई स्ट्राइकर को मुकाबले से बाहर होना पड़ा।
अब शनिवार, 13 जनवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में दो रोमांचक फेदरवेट एथलीट्स के बीच एक महत्वपूर्ण MMA मुकाबला इवेंट को हेडलाइन करेगा, जहां #4 रैंक के कंटेंडर शामिल “द कोबरा” गासानोव दक्षिण कोरियाई स्टार “स्पाइडर” ओह हो टाएक से टक्कर लेंगे।
साथ ही अब सुपरलैक रविवार, 28 जनवरी को जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ONE 165 में कई बार के K-1 वर्ल्ड चैंपियन टकेरु सेगावा के खिलाफ अपनी बेल्ट को डिफेंड करेंगे।
अगले हफ्ते होने वाली ये निर्णायक फाइट निश्चित रूप से टॉप 5 रैंकिंग्स और ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल की स्थिति को प्रभावित करेगी।
गासानोव ने 2022 में अपने अपराजित प्रोफेशनल रिकॉर्ड और ख्याति के साथ दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में कदम रखा था।
उन्होंने आते ही अपने डेब्यू में दक्षिण कोरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट किम जे वूंग को पहले ही राउंड में शानदार अंदाज में सबमिशन से मात दी, जो उस समय #2 रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर थे।
उस जीत ने दागेस्तानी फाइटर को रैंकिंग्स में स्थान दिलाया और पिछले साल जुलाई में ONE Fight Night 12 में पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर गैरी “द लॉयन किलर” टोनन के खिलाफ उन्हें एक बड़ा मुकाबला मिला।
गासानोव को उस इवेंट में अमेरिकी सुपरस्टार के खिलाफ अपने करियर की पहली हार का सामना करना पड़ा, जब एक खतरनाक नी बार से साल की एक सबसे दिलचस्प ग्राउंड फाइट समाप्त हुई।
अब वो प्रतिभा से भरे फेदरवेट MMA डिविजन में चौथे स्थान पर हैं और 28 वर्षीय एथलीट जीत की पटरी पर वापस आने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत वो ONE Fight Night 18 के मेन इवेंट से करना चाहेंगे।
“द कोबरा” की तरह ओह ने भी अपने प्रोमोशनल डेब्यू में सभी को प्रभावित किया था और सितंबर 2022 में पूर्व Pancrase चैंपियन रयोगो टाकाहाशी के खिलाफ एक रोमांचक मैच में जजों के निर्णय से जीत हासिल की थी।
हालांकि, छह महीने बाद 30 वर्षीय दक्षिण कोरियाई फाइटर की जीत की गति पर विराम लगा, जब ONE Fight Night 8 में अपराजित सनसनी अकबर अब्दुलेव ने उन्हें हराकर उनकी सात जीतों की लय को तोड़ा।
ONE Fight Night 18 में गासानोव पर जीत ओह को वापस जीत की राह पर ले आएगी और फैंस को उनकी चैंपियनशिप वाली प्रतिभा की याद दिलाएगी।