रोडटंग को अभी भी स्टैम्प के MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने पर पूरा भरोसा – ‘वो एंजेला से बेल्ट हासिल कर लेंगी’
रोडटंग जित्मुआंगनोन को भरोसा है कि स्टैम्प फेयरटेक्स मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की बुलंदियों पर जरूर पहुंच जाएंगी।
दिसंबर में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री जीतने के बाद पिछले महीने ONE X में एंजेला ली के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मुकाबला जीतने से वो चूक गई थीं।
हालांकि, रोडटंग अपनी ट्रेनिंग पार्टनर को निराश नहीं करना चाहते।
ये थाई सुपरस्टार्स पटाया के Fairtex जिम में एक-दूसरे के साथ काफी लगन के साथ प्रैक्टिस करते हैं और “द आयरन मैन” का मानना है कि पूर्व किकबॉक्सिंग और मॉय थाई क्वीन जल्द ही अपने बढ़ते MMA करियर के लिए अगला कदम उठाने वाली हैं।
रोडटंग ने कहा:
“हां, मुझे लगता है कि अगर उन्होंने अपना लक्ष्य तय कर लिया है और वो अपनी स्किल्स व तकनीक को सुधारती चली गईं तो अब भी MMA वर्ल्ड चैंपियन बन सकती हैं। मुझे लगता है कि ये उनके लिए बहुत कठिन नहीं हैं क्योंकि वो बहुत परिश्रमी हैं। उनमें दृढ़ता है। उन्होंने साबित किया है कि वो MMA में शानदार सुधार कर सकती हैं, जो कि वर्ल्ड ग्रां प्री में देखने को मिला था।”
ली को अच्छा अनुभव होने के बावजूद स्टैम्प वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन करने में कामयाब रहीं।
रोडटंग इसे Fairtex टीम की स्टार के भविष्य के लिए अच्छे संकेत के तौर पर देखते हैं। यहां तक कि उन्हें लगता है कि स्टैम्प ग्रैपलिंग डिपार्टमेंट में थोड़ा सुधार करने के बाद उभरती हुई थाई स्टार एटमवेट MMA इतिहास की सबसे प्रभावशाली एथलीट को भी पछाड़ सकती हैं।
वर्तमान ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने कहा:
“एंजेला ली के साथ मुकाबले में स्टैम्प ने एंजेला की कई सारी तकनीकों और सबमिशन प्रयासों का बखूबी सामना किया था। इस वजह से मुझे लगता है कि अगर वो खुद को थोड़ा समय दें और कड़ा अभ्यास करें तो अगली बार एंजेला से बेल्ट हासिल कर सकती हैं।”
स्टैम्प की MMA खिताब तक की यात्रा को रोडटंग ने विस्तार से बताया
रोडटंग जित्मुआंगनोन को एंजेला ली के खिलाफ स्टैम्प फेयरटेक्स के प्रदर्शन पर गर्व है और उन्हें लगता है कि #1 रैंक की कंटेंडर अपने वर्ल्ड टाइटल की हार से सबक लेकर उसे भविष्य में सफल बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
वहीं अगर “द आयरन मैन” की बात करें तो जब वो अपने विरोधी को नुकसान पहुंचाते हैं तो और ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं। इस चीज का प्रदर्शन उन्होंने जोनाथन हैगर्टी के खिलाफ दूसरी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत में किया था।
उनका मानना है कि ONE X के दौरान स्टैम्प में इस मुख्य चीज की कमी रही क्योंकि उन्होंने पहले राउंड में एंजेला ली को लिवर पर तगड़ा लेफ्ट हुक मारने के बाद उससे उबरने और वापसी करने का मौका दे दिया था।
रोडटंग ने बताया:
“एंजेला ली बहुत मजबूत एथलीट हैं, उन्हें पेट पर पंच लगा था और इसके बाद भी वो खड़ी रही थीं।
“अगर स्टैम्प की बात करें तो वो उस समय अपने ऊपर काबू नहीं रख पाई थीं। उन्हें नहीं पता था कि अपने प्रभावशाली हमले को कहां पर करना सही रहेगा। साथ ही उन्होंने जो हमला किया, उसके बाद मौका लेते हुए उसका फॉलोअप नहीं किया। इसके चलते स्टैम्प ने मौका खो दिया और एंजेला को संभलने का समय मिल गया।”
इन सबके बावजूद “द आयरन मैन” ने तेजी से उनको प्रोत्साहित करते हुए और तसल्ली देते हुए कहा कि स्टैम्प अभी केवल 24 साल की ही हैं, ऐसे में प्रतियोगी करियर में उनके पास अपने बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए काफी समय है।
उन्होंने आगे कहा:
“मैंने उनसे कहा कि अपना अच्छा काम जारी रखना। हमें काफी आगे जाना है। जीत की देवी की कृपा इस बार हम पर नहीं थी।”