अनीसा मेक्सेन का मैरी रूमेट को जल्दी फिनिश करने का इरादा – ‘मेरे जैसी लड़की से उन्होंने मुकाबला नहीं किया होगा’
ONE Championship में शामिल होने के बाद से अनीसा मेक्सेन ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती देने को दृढ़ संकल्पित हैं, लेकिन शुक्रवार, 22 अप्रैल को एक अलग स्ट्राइकिंग रूल्स के तहत अपने लक्ष्य को पूरा करने की तलाश में वो एक दूसरा मुकाबला करेंगी।
33 साल की सुपरस्टार का मुकाबला मैरी “स्नो लैपर्ड” रूमेट से एटमवेट मॉय थाई मैच में ONE: Eersel vs. Sadikovic इवेंट के लीड कार्ड में होगा।
हालांकि, ये वो मुकाबला नहीं है, जिसकी तलाश में वो थीं, लेकिन फ्रेंच-अल्जीरियाई एथलीट सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपनी स्किल्स दिखाने को बेताब हैं।
“C18” ने ONE Championship को बताया:
“मैं इस मुकाबले को लेकर खुश हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि विरोधी कौन है। मैं बस मॉय थाई रूल्स के तहत मुकाबला करना चाहती हूं क्योंकि ये छोटे 4-औंस के ग्लव्स मेरे लिए बहुत सही रहेंगे।”
हालांकि, ये उनकी प्रतिद्वंदी के लिए सही चीज नहीं होगी।
फिर भी मेक्सेन के अब तक के कॉम्बैट स्पोर्ट्स करियर में ज्यादा हार शामिल नहीं हैं। अगर दुनिया की चोटी की पाउंड फॉर पाउंड स्ट्राइकर्स की बात की जाए तो उनके नाम 101-5 का रिकॉर्ड है। साथ ही 7 किकबॉक्सिंग और मॉय थाई टाइटल्स भी हैं।
उनके नाम 33 नॉकआउट जीत भी शामिल हैं, जो उन्हें स्टैंडर्ड बॉक्सिंग ग्लव्स के साथ मिली हैं। अब फैंस छोटे MMA स्टाइल ग्लव्स में ट्रेनिंग कर रही एथलीट के नतीजे के गवाह बनेंगे।
हालांकि, रूमेट को इस तरह के मुकाबले पसंद आते हैं।
22 साल की एस्टोनियाई एथलीट ने बैंकॉक में हुए ONE: NO SURRENDER III में अपना अंतिम मुकाबला किया था, जिसमें उन्होंने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए लिटल टाइगर पर शानदार जीत हासिल की थी।
उस पूरी बाउट में “स्नो लैपर्ड” ने अपनी जापानी प्रतिद्वंदी पर घुटने और ताकतवर कोहनियां बरसाई थीं। ये वो चीजें हैं, जिससे मेक्सेन को भी सावधान रहना होगा और वो ये बात स्वीकार कर चुकी हैं।
हालांकि, युवा एथलीट इस मुकाबले में अपनी खतरनाक स्किल्स के साथ शामिल होंगी, जिसमें उनके पास शानदार 31-9 का स्ट्राइकिंग रिकॉर्ड भी होगा, लेकिन “C18” का मानना है कि उनका अनुभव मुकाबले की दिशा तय करेगा।
“रूमेट के पास ज्यादा अनुभव नहीं है और उन्होंने मेरी जैसी लड़की के साथ पहले कभी मुकाबला भी नहीं किया है। मैं ज्यादा अनुभवी हूं, एक वर्ल्ड चैंपियन हूं। मेरी स्ट्राइकिंग उनसे काफी बेहतर है। मेरे पास अच्छी स्ट्राइकिंग, पंच और किक्स हैं और हां, मैं आत्मविश्वास से भरी हुई हूं।”
अनीसा मेक्सेन को अपने स्किल सेट पर भरोसा
आखिरी बार मॉय थाई रूल्स के तहत मुकाबला किए हुए मेक्सेन को चार साल हो चुके हैं, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि उनकी इस स्किल को जंग नहीं लगी होगी।
Phuket Fight Club की प्रतिनिधि ने पिछले साल सितंबर में ONE Championship में डेब्यू किया था और ONE: EMPOWER के किकबॉक्सिंग मुकाबले में क्रिस्टीना मोरालेस पर दबदबा बनाते हुए दूसरे राउंड में नॉकआउट करके जीत का स्वाद चखा था।
“द आर्ट ऑफ ऑफ लिंब्स” में मुकाबला करते हुए उनकी योजना आक्रामक बने रहने की है और अपना प्रशिक्षण भी वो उसी हिसाब से कर रही हैं।
“मैं अपने क्लिंच पर काफी काम कर रही हूं। मैं अपनी एल्बोज़ पर भी काम कर रही हूं इसलिए मुझे इससे फर्क नहीं पड़ रहा है कि मैं मॉय थाई रूल्स के तहत मुकाबला करने जा रही हूं। इसे लेकर मैं बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं।
“मेरा लक्ष्य मुकाबले को पहले राउंड में फिनिश करने का है। जब भी वो मौका देंगी, मैं अटैक कर दूंगी।”
अनीसा मेक्सेन का मानना है मैरी रूमेट के खिलाफ उनका मुकाबला जल्दी खत्म हो जाएगा।
अनीसा मेक्सेन की नजरें जेनेट टॉड के साथ ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल फाइट पर टिकीं
अगर अनीसा मेक्सेन ONE: Eersel vs. Sadikovic इवेंट में मैरी रूमेट को हरा देती हैं तो उनके दिमाग में केवल एक ही मुकाबला बचेगा, जो कि जेनेट टॉड के साथ किकबॉक्सिंग का होगा।
फ्रेंच-अल्जीरियाई एथलीट ने वर्तमान ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के बारे मे कहा:
“जब से मैंने ONE Championship के साथ साइन किया, तब से मेरा लक्ष्य तय था। मैं किकबॉक्सिंग में बेल्ट जीतना चाहती हूं। मैं ये मुकाबला जल्द से जल्द करना चाहती हूं।”
मेक्सेन ने पिछले साल “JT” को चुनौती दी थी, यहां तक कि ये भी दावा किया था कि अमेरिकी एथलीट को मुकाबले का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने अस्वीकार कर दिया था।
इस संबंध में बात करते हुए टॉड ने अपने बयान में इन चीजों से इनकार करते हुए कहा कि वो किकबॉक्सिंग की महान एथलीट के साथ अपनी बेल्ट का बचाव करने की इच्छा रखती हैं।
हालांकि, अब “C18” के सब्र का बांध कमजोर होता जा रहा है:
“वो मेरा सामना तो करना चाहती हैं, लेकिन जब भी मैं उनके बारे में बात करती हूं तो उसका जवाब वो नहीं देती हैं। अगर मैं उनका सामना करना चाहती हूं और वो भी मेरा सामना करना चाहती हैं तो जल्द ही ये मुकाबला किया जा सकता है।”
जेनेट टॉड से मुकाबला करने को बेताब अनीसा मेक्सेन ने कहा