मातृत्व के बाद एंजेला ली में आए अच्छे बदलाव पर केन ली ने कहा – ‘वो पहले से ज्यादा मजबूत बन गईं’
केन ली ने हमेशा पिता होने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। ऐसे में अपनी बड़ी बेटी “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली को मां बनते देखना उनके लिए किसी भी चीज से ज्यादा सुखदाई रहा।
परिवार के संरक्षक की जिम्मेदारी निभाते हुए ली की देखरेख में उनके तीनों बच्चे MMA में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसमें अब वो एंजेला ली को यूएस प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को होने वाले ONE Fight Night 2 के मेन इवेंट के लिए तैयार करने में मदद कर रहे हैं।
मौजूदा एटमवेट क्वीन वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी फाइट में स्ट्रॉवेट क्वीन “द पांडा” जिओंग जिंग नान को चुनौती देंगी।
भले ही ये “अनस्टॉपेबल” के करियर की सबसे बड़ी फाइट हो सकती है, लेकिन अपने पहले बच्चे ऐवा मैरी को पिछले साल जन्म देने के बाद 26 साल की एथलीट को और बेहतर होता हुआ देखते हुए केन खुशियों से भर जाते हैं।
उन्होंने ONE Championship को बताया:
“मुझे नहीं लगता है कि इससे उनके करियर पर कोई असर पड़ा है, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर बहुत कुछ बदला है। आपको बता दूं कि इससे वो एक युवा लड़की की जगह अब खूब सारा प्यार लुटाने वाली एक मां बन गई हैं और इसके साथ ही उनमें काफी सारे फायदे और खूबियां भी शामिल हो गई हैं। अब वो पहले से ज्यादा सहनशील बन चुकी हैं। जाहिर है कि इन सबमें उन्हें सबसे ज्यादा ध्यान अपने बच्चे का ही रखना होता है।”
ये साफ है कि अप्रैल 2021 में ऐवा मैरी के जन्म के बाद से वो एंजेला के जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन चुकी हैं।
“अनस्टॉपेबल” ने बेटी के जन्म के आसपास लंबी छुट्टी ली थी। इस दौरान उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को मार्शल आर्ट्स और मातृत्व में बराबर-बराबर बांट रखा था, ताकि वो काफी समय बाद बीते मार्च में हुए ONE X में अपनी वापसी की तैयारी कर सकें।
एटमवेट क्वीन अपनी बच्ची को अमेरिका के हवाई राज्य स्थित United MMA के ट्रेनिंग सेशन में लगातार लाती रहती थीं। यहां तक कि वो उसे #1 रैंक की कंटेंडर स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल डिफेंस के लिए सिंगापुर भी लेकर गई थीं।
ये आसान नहीं था, लेकिन एंजेला अपनी MMA स्किल्स को लगातार बेहतर करती रहीं। उन्होंने स्टैम्प के खिलाफ अपने गेम प्लान को शानदार तरीके से बनाया और ऐवा मैरी की सभी जरूरतों को पूरा करते हुए हाइड्रेशन और वे-इन दोनों टेस्ट पास किए।
पिता और कोच केन ने उनकी इस दृढ़ता को सबसे करीब से देखा और अपनी बेटी द्वारा सफलतापूर्वक बेल्ट का बचाव, अलग परिस्थितियों का सामना और तगड़ी प्रतिद्वंदी से मुकाबला करने के लिए वो उनकी तारीफ करते हैं।
उन्होंने कहा:
“फाइट कैंप में तैयारी करना काफी कठिन होता है। ऐसे में उस दौरान ट्रेनिंग से ब्रेक लेकर अपने बच्चे को स्तनपान करवाना, फिर मैट पर वापस जाना, बच्चे को रोता हुए सुनते समय भी ध्यानपूर्वक ट्रेनिंग करना और फिर उसे अपने साथ फाइट वीक पर लाना आसान नहीं था। लोग अपना वेट मैनेज (वजन) करते हुए ध्यान लगाने की कोशिश करते हैं और उन्हें तो अपने बच्चे का भी ध्यान रखना था।
“वहीं उनकी विरोधी को केवल अपनी फाइट और ड्रिलिंग पर ध्यान लगाना था, जबकि उन्हें सुबह 3 बजे उठकर अपने बच्चे का ध्यान रखना पड़ता था और फिर ट्रेनिंग पर भी जाना होता था। इस कारण व्यक्तिगत तौर पर उनका काफी अच्छा विकास हुआ है। अब वो पहले से ज्यादा मजबूत बन गईं और मुझे उन पर बहुत गर्व है।”
जिओंग जिंग नान के खिलाफ एंजेला ली को तैयार कर रहे हैं केन ली
ONE Championship के इतिहास में एंजेला ली और जिओंग जिंग नान शर्तियां तौर पर सबसे महान फीमेल MMA फाइटर्स हैं। ऐसे में उनके बीच का तीसरा मुकाबला असल में राउंड 11 से दोनों मौजूदा चैंपियंस के बीच होने जा रहा है।
लेकिन केन ली का मानना है कि उनकी बड़ी बेटी और जिओंग जिंग नान एक-दूसरे से अच्छी तरह से वाकिफ हैं और दोनों जबरदस्त खेल दिखाने वाली हैं।
United MMA के हेड कोच को लगता है कि जिओंग जिंग नान के खिलाफ होने जा रहे तीसरे मुकाबले में एंजेला की तैयारी वैसी ही है, जिस तरह से उनके बेटे किश्चियन ली ने पिछले महीने ओक रे यूं के खिलाफ सफलतापूर्वक ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल रीमैच की तैयारी की थी।
केन ने कहा:
“जिओंग के खिलाफ तैयारी काफी कुछ वैसी ही है, जैसी ओक के खिलाफ की जा रही थी। ऐसे में हम जिओंग के खिलाफ दो कैंप्स में तैयारी कर रहे हैं। हम उनके साथ 10 राउंड्स का मुकाबला पहले ही कर चुके हैं इसलिए उनकी तैयारी को अच्छी तरह से जानते हैं। हम उनके गेम प्लान को भी अच्छी तरह से जानते हैं जैसे कि वो एंजेला के गेम प्लान को जानती होंगी। हालांकि, जो बात मायने रखती है, वो ये कि मुकाबला एंजेला के लिए काफी शानदार होने वाला है।”