ONE X में होगा शिन्या एओकी और ‘सेक्सीयामा’ का ऐतिहासिक मैच
कई बार एक-दूसरे पर तंज कसने के बाद जापानी MMA लैजेंड्स शिन्या एओकी और योशिहीरो “सेक्सीयामा” अकियामा ने 26 मार्च को सिंगापुर में होने वाले ONE X में एक-दूसरे के साथ फाइट करने के लिए हामी भर दी है।
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु और जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर एओकी को मौजूदा युग के सबसे बेहतरीन MMA फाइटर्स में से एक माना जाता है। वो अभी तक 4 बार ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं, प्रोफेशनल रिकॉर्ड 47-9 (1 नो कॉन्टेस्ट) का है और अभी 4 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।
फिलहाल एओकी #3 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर हैं और अपने हमवतन एथलीट को हराकर अपनी विनिंग स्ट्रीक को 5 मैचों की करना चाहेंगे।
“मैंने तुमसे हमेशा ही नफरत की है।” एओकी vs अकियामा आखिरकार सच होने का रहा है। यहां जानिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दोनों ने क्या कहा…
एओकी की “सेक्सीयामा” के साथ हुई फाइट की घोषणा के बाद प्रतिक्रिया
दूसरी ओर, अकियामा एक बेहतरीन एथलीट हैं जो जूडो में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं और उनकी स्ट्राइकिंग वर्ल्ड-क्लास है। उन्हें “सेक्सीयामा” नाम से जाना जाता है और K1 HERO लाइट हेवीवेट ग्रां प्री वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और MMA में 15 फाइट्स को जीत चुके हैं।
अकियामा की उम्र 46 साल है और एओकी से 8 साल बड़े हैं। मगर “सेक्सीयामा” को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने विरोधी को चुनौती दी है।
मैं बूढ़ा हूं, मूव नहीं कर सकता। लेकिन आप इंतजार करिए!
अकियामा की ट्विटर पर प्रतिक्रिया
शिन्या एओकी vs. योशिहीरो अकियामा के संकेत पिछले एक साल से मिल रहे थे
शिन्या एओकी और योशिहीरो “सेक्सीयामा” अकियामा व जापानी MMA फैंस काफी समय से इस मैच की मांग करते आ रहे हैं, मगर 2021 में इसकी मांग और भी तेज होने लगी थी।
फिलीपीनो दिग्गज एडुअर्ड फोलायंग के खिलाफ पहले राउंड में सबमिशन से जीत दर्ज करने के बाद एओकी ने अकियामा के साथ फाइट की इच्छा जाहिर की थी।
वहीं पिछले साल अक्टूबर में हुए Road to ONE: ‘Sexiyama’ Edition में “टोबीकन जुडन” ने एक बार फिर इस चुनौती को दोहराया। अपने ग्रैपलिंग मैच के बाद एओकी ने माइक लेकर अकियामा से सवाल किया कि आखिर उन्होंने उनकी चुनौती को अस्वीकार क्यों किया।
उस दौरान इवेंट की कमेंट्री कर रहे अकियामा ने इसका जवाब देते हुए कहा था:
“मैंने चुनौती को मांसपेशियों में आई परेशानी के कारण अस्वीकार किया। डॉक्टर की सलाह के अलावा भी इस ऑफर को अस्वीकार करने के कई कारण रहे और मैं भी इससे निराश था। मेरा मानना है कि एक मार्शल आर्टिस्ट को हर एक चुनौती को स्वीकार कर रिंग में उतरना चाहिए। दुर्भाग्यवश, कई बार जांच के बाद मेरे पास ऑफर को अस्वीकार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।”
Road to ONE: ‘Sexyama’ Edition के दौरान अकियामा का बयान
उस वाद-विवाद के बाद जापानी लैजेंड्स की फाइट के कई बार होने के संकेत मिले। मगर अब अकियामा ने बाउट के ऑफर पर साइन कर दिए हैं और ONE X में एओकी का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: रीनियर डी रिडर की युवाओं को सलाह: ‘प्लेस्टेशन और इंस्टाग्राम के बाहर भी एक दुनिया है’