एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने ONE Fight Night 20 के अपने वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का वादा किया
एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को उम्मीद है कि वो इस शनिवार, 9 मार्च को अपने ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का बचाव करते हुए फॉर्म में वापस आ जाएंगी।
ONE Fight Night 20: Todd vs. Phetjeeja के को-मेन इवेंट में ब्राजीलियाई स्टार का सामना क्रिस्टीना मोरालेस से होगा और स्ट्रॉवेट मॉय थाई क्वीन स्मिला संडेल से हार के बाद अब वो अपनी बेल्ट को दांव पर लगाने के लिए उत्साहित हैं।
हालांकि रोड्रीगेज़ ने पिछले सितंबर में ऊपरी भार वर्ग में दूसरी बेल्ट जीतने के मौके को गंवाया, लेकिन अब वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपने एटमवेट वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के लिए और भी अधिक दृढ़ हैं।
Phuket Fight Club की प्रतिनिधि ने onefc.com से बात की:
“मैं हमेशा अपनी फाइट्स पर ध्यान केंद्रित करती हूं, लेकिन जब भी मैं अपनी बेल्ट का बचाव करती हूं तो मेरा ध्यान दोगुना हो जाता है। इस बार मैं किसी भी चीज को अपने रास्ते में नहीं आने दूंगी। कुछ भी नहीं। मैं लड़ने और ये दिखाने के लिए उत्सुक हूं कि मैं वास्तव में कौन हूं।
“मेरा मानना है कि ये एक अच्छी स्ट्राइकिंग फाइट होगी। वो एक बड़ी जीत हासिल कर आ रही हैं इसलिए मैं हमारे मुकाबले का इंतजार कर रही हूं।”
ये आसान नहीं होगा क्योंकि रोड्रीगेज़ तीन बार की किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन मोरालेस का सामना करने जा रही हैं, जिन्होंने पिछले साल नवंबर में एना “सुपरगर्ल” जारूनसाक पर एक स्टॉपेज जीत हासिल की थी।
25 वर्षीय एथलीट को लगता है कि उनकी चैलेंजर की शैली एक रोमांचक प्रतियोगिता को उजागर करेगी, लेकिन स्ट्रॉवेट भार वर्ग में संडेल से लड़ने और एटमवेट डिविजन में स्टैम्प फेयरटेक्स और जेनेट टॉड दोनों को हराने के बाद वो ज्यादा चिंतित नहीं हैं।
रोड्रीगेज़ ने बताया:
“मुझे नहीं लगता कि हमारी शैलियों की तुलना की जा सकती है। (मोरालेस) किकबॉक्सिंग से हैं और मैंने अपने पूरे जीवन में मॉय थाई का प्रशिक्षण लिया है। लेकिन मुझे पता है कि उन्हें स्ट्राइकिंग पसंद है और मुझे भी। इसलिए, ये एक शानदार फाइट होगी।
“उनके पास मुक्कों और घुटनों का अच्छा कॉम्बिनेशन है, जिसके कारण वो अपनी पिछली फाइट जीतने में सफल रहीं।
“लेकिन, सच कहूं तो मैंने कई अलग-अलग शैलियों में यहां सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स का सामना किया है। और मेरे पिछले मुकाबले में मैंने उच्च भार वर्ग में अपने से दोगुने आकार की फाइटर के खिलाफ फाइट की थी तो मुझे किसी और में कोई खतरा नहीं दिखता है।”
रोड्रीगेज़: ‘मैं नॉकआउट की तलाश में जा रही हूं’
ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए स्मिला संडेल को चुनौती देने का एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ का महत्वाकांक्षी कदम योजना के मुताबिक नहीं चला, जब उन्हें तीसरे राउंड के अंत में स्वीडिश स्टार ने फिनिश कर दिया।
उस हार पर विचार करते हुए उन्होंने कहा:
“हुआ ये कि मैंने जोश को अपने ऊपर हावी होने दिया। मैं अपनी सभी फाइट्स में हमेशा बहुत घबराई हुई होती हूं। मैं अभी भी इसे पूरी तरह से नियंत्रित नहीं कर पाती हूं। ऐसा हर समय नहीं होता, लेकिन कुछ बार ऐसा हुआ है। उस फाइट ने मुझे परेशान नहीं किया, लेकिन मुझे ऐसा लगा जैसे मैं खुद से हार गई।”
अपने पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ब्राजीलियाई एथलीट क्रिस्टीना मोरालेस के खिलाफ अपने वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में दमदार वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने आगे बताया:
“मैं नॉकआउट की तलाश में जा रही हूं। मैं वो सब कुछ दिखाने जा रही हूं, जो मैं पिछली फाइट में नहीं दिखा सकी। आप मुझसे सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर सकते हैं।”