ONE Fight Night 14 में होगा सिंसामट क्लिनमी vs. दिमित्री मेन्शिकोव मुकाबला
ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham अब ज्यादा दिलचस्प बनने वाला है क्योंकि इसके फाइट कार्ड में पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स सिंसामट क्लिनमी vs. दिमित्री मेन्शिकोव का लाइटवेट मॉय थाई मैच जोड़ दिया गया है।
30 सितंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले इवेंट में इन 2 खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स के मैच को बुक किया गया है।
सिंसामट ने अपने ONE करियर की शुरुआत 2022 में नीकी होल्ज़कन और लियाम नोलन को नॉकआउट करने के साथ की थी।
मगर थाई सनसनी लय से तब भटके हुए नज़र आए, जब उन्हें मौजूदा 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल के खिलाफ चैंपियनशिप मैचों में लगातार 2 हार मिलीं।
उन्होंने ONE Friday Fights 24 में विक्टर टेशेरा पर स्टॉपेज से जीत हासिल कर जीत की लय वापस पाई थी।
Team Mehdi Zatout के 27 वर्षीय प्रतिनिधि अब मेन्शिकोव को हराकर एक बार फिर वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करना चाहेंगे।
मगर रूसी एथलीट को हराना आसान नहीं होगा। केवल 25 साल की उम्र में वो खतरनाक पंचिंग स्किल्स के लिए पहचान बना चुके हैं। उनके करियर की 27 में से 19 जीत नॉकआउट से आई हैं।
ये मैच इसलिए भी दिलचस्प होगा कि सिंसामट के अलावा मेन्शिकोव भी इरसल के साथ चैंपियनशिप मैच चाहते हैं।
मेन्शिकोव नेचुरल पावर और एथलेटिक एबिलिटी जैसी प्रतिभाओं के धनी हैं, लेकिन उन्हें प्रोमोशनल डेब्यू में “द इम्मोर्टल” के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के रूप में एक कठिन चुनौती मिली थी।
हालांकि उन्हें चैंपियनशिप मैच में इरसल के हाथों हार मिली, लेकिन रूसी एथलीट दिखाना चाहते हैं कि वो दुनिया के बेस्ट फाइटर्स में से एक हैं।
सिंसामट और क्लिनमी की फिनिशिंग करने की काबिलियत के कारण फैंस इस मैच को किसी हालत में मिस नहीं करना चाहेंगे।
30 सितंबर को होने वाले ONE Fight Night 14 के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com से जुड़े रहिए।