ONE Fight Night 16 में सिंसामट और सेकसन के लिए नए प्रतिद्वंदियों की घोषणा हुई
इस शनिवार, 4 नवंबर को ONE Fight Night 16 में मॉय थाई स्टार्स सिंसामट क्लिनमी और सेकसन ओर क्वानमुआंग को अपने मैचों के लिए नए प्रतिद्वंद्वी मिले हैं।
सिंसामट, जो पहले लियाम नोलन से एक रीमैच में भिड़ने वाले थे, अब एक महत्वपूर्ण लाइटवेट मुकाबले में WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मोहचिने चाफी से टक्कर लेंगे।
और वहीं सेक्सन पहले निर्धारित किए गए प्रतिद्वंद्वी जोहान एस्टुपिनन के स्थान पर 140-पाउंड कैचवेट मुकाबले में ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन करीम बेनौई से मुकाबला करेंगे।
चाफी और बेनौई दोनों थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में नयापन लाएंगे।
“द असासिन” के नाम से मशहूर चाफी के नाम 31-5-2 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड और पांच मुकाबलों में लगातार जीत का सिलसिला है। हाल ही में इस स्पैनिश-मोरक्कन स्ट्राइकर ने अपने करियर में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की, जब उन्होंने जुलाई में पूर्व ONE Championship एथलीट माइल्स सिमसन को फिनिश कर WBC लाइट हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
इस शनिवार को वो दो बार के पूर्व ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सिंसामट के खिलाफ छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे और संभावित रूप से डिविजनल किंग रेगिअन इरसल के खिलाफ टाइटल शॉट अर्जित करेंगे।
बेनौई भी दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में शानदार लय के साथ कदम रख रहे हैं। इस फ्रेंच-अल्जीरियाई एथलीट का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 41-16-3 का है और शनिवार की फाइट में अपनी पांच मुकाबलों की जीत की लय के साथ उतरेंगे।
“द सर्जन” ने इससे पहले पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स सर्जियो वील्ज़न और डेनियल पुएर्तस पर जीत हासिल की हैं।
अब जब बेनौई ONE Championship के ग्लोबल स्टेज में शामिल होने वाले हैं तो वो चार बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सेक्सन को हराकर सबको अपनी ताकत दिखा सकते हैं, जिनका प्रोमोशन में 6-0 का प्रभावशाली रिकॉर्ड है।