रीस मैकलेरन ने शी वेई को फिनिश करने की खाई कसम – ‘जजों की जरूरत नहीं पड़ेगी’
पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर और मौजूदा #5 रैंक के फ्लाइवेट MMA कंटेंडर रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन अपने अगले मुकाबले से पहले आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।
3 जून को ऑस्ट्रेलियाई ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट का सामना ONE 158: Tawanchai vs. Larsen के एक अहम मुकाबले में चीन के उभरते स्टार “द हंटर” शी वेई से होगा। उस दौरान सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ वो एक संदेश देने की योजना भी बना रहे हैं।
हालांकि, मैकलेरन बिल्कुल भी शी को हल्के में नहीं ले रहे हैं।
30 वर्षीय दिग्गज एक आक्रामक स्ट्राइकर से मुकाबला करने के लिए तैयार हैं, जो रैंकिंग में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और अपनी ख्याति के अनुसार वो प्रतिद्वंदी पर हावी होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।
“लाइटनिंग” ने ONE Championship को बताया:
“उनके हाथ बहुत ज्यादा खतरनाक हैं। उनमें कोई खामी नहीं दिखाई देती है। सच कहूं तो वो काफी निडर दिखाई देते हैं। ऐसा लगता है कि वो किसी खास कोच के प्रभाव में हैं और उन्हीं के साथ ट्रेनिंग करते हैं, जो कि काफी अच्छी बात है।
“शी वेई कर क्या रहे हैं, वो लगातार तीन-फाइट जीत चुके हैं? वो निश्चित रूप से आगे बढ़ रहे हैं। मैं उनसे मुकाबले को लेकर उत्साहित हूं। मैं काफी समय बाद वापसी कर रहा हूं इसलिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।”
वास्तव में शी एक तगड़े प्रतिद्वंदी नजर आ रहे हैं।
25 वर्षीय चीनी एथलीट ने ONE Championship में अपने पिछले 9 मुकाबलों में से आठ जीते हैं, जिसमें से हरेक जीत नॉकआउट के माध्यम से आई है।
इस तरह के प्रदर्शन ने “द हंटर” को पूरे फ्लाइवेट डिविजन के लिए खतरा बना दिया है, लेकिन मैकलेरन को अपनी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। उन्हें इस स्ट्राइकर और ग्रैपलर के बीच मुकाबले में अपना रास्ता तलाश लेने की उम्मीद है और जैसे ही मुकाबला ग्राउंड पर जाएगा तो वो इसे फिनिश करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं जो करना चाहता हूं, वो कर ले जाऊंगा। जजों को बस बैठे रहना होगा, उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी। मुझे ना केवल उनके खेल में कमियां नजर आती हैं बल्कि लगभग सभी एथलीट्स के खेल में खामियां दिखाई देती हैं। ये जिउ-जित्सु का कमाल है।”
इस मुकाबले में साफतौर पर काफी कुछ दांव पर लगा है और मैकलेरन इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं।
वास्तव में, गोल्ड कोस्ट के एथलीट को लगता है कि शी पर एक शानदार जीत मौजूदा ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो मोरेस के खिलाफ एक मौका हासिल करने के लिए पर्याप्त होनी चाहिए।
“लाइटनिंग” ने आगे बताया:
“मैं टॉप-5 में ऐसे किसी भी एथलीट को नहीं देखता हूं, जिससे मोरेस पहले मुकाबला ना कर चुके हों। ऐसे में मैं ही एक ऐसा एथलीट हूं, जिसने उनसे मुकाबला नहीं किया है।
“मैं यहां किसी लाइन में खड़े होने के लिए नहीं आया हूं, लेकिन अगर वो मुझे किसी से मुकाबला करने का मौका देना चाहते हैं तो मैं निश्चित रूप से चैंपियन को चुनौती देना चाहूंगा।”
दिग्गज जॉन वेन पार के साथ अपनी स्ट्राइकिंग को धार दे रहे हैं रीस मैकलेरन
14 MMA करियर जीत में 8 सबमिशन रीस मैकलेरन ने ब्लैक बेल्ट-लेवल ग्राउंड गेम के दम पर हासिल की है।
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई एथलीट खुद को एक पूर्णतः एथलीट मानते हैं और वो एक प्रतिष्ठित हमवतन एथलीट के संरक्षण में अपनी स्ट्राइकिंग को धार देने के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं।
वो हमवतन मॉय थाई दिग्गज और पूर्व ONE Championship सुपरस्टार जॉन वेन पार हैं, जो अब मैकलेरन को अपने देश में Boonchu Muay Thai Gym में ट्रेनिंग दे रहे हैं।
“लाइटनिंग” ने कहा:
“मैं वेन को कई साल से जानता हूं। जाहिर है कि वो एक गजब के एथलीट हैं और ये भी जाहिर है कि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि चीजें कई बार खुद को दोहराती हैं और अब मैं वहां से फुल टाइम ट्रेनिंग ले रहा हूं। इस वजह से इस परिवार में मेरा स्वागत किया गया है और मुझे अब खुद को इस परिवार का फाइटर कहते हुए बहुत गर्व हो रहा है।”
मार्च में हुए ONE X में पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन एडुअर्ड फोलायंग के खिलाफ यादगार सुपर-फाइट के बाद 46 वर्षीय पार ने आधिकारिक तौर पर प्रोफेशनल कॉम्पिटिशन से संन्यास ले लिया था।
हालांकि, “द गनस्लिंगर” सर्वसम्मत निर्णय के जरिए हार गए थे, लेकिन प्रशंसकों को उन्होंने शानदार तीसरे राउंड में रोमांचित कर दिया था और लगभग तीन दशक तक चले एक अविश्वसनीय करियर का समापन उन्होंने बेहतरीन तरीके से किया था।
सर्कल के बीच में अपने ग्लव्स को रखने वाली पार की इस भावुक विदाई को मैकलेरन बहुत दुख के साथ देख रहे थे, लेकिन उन्हें ये भी पता था कि ये क्षण एक बहुत बड़ा मौका लेकर आएगा।
उन्होंने कहा:
“मेरे अंदर कई तरह की भावनाएं उमड़ रही थीं। मुझे लगता है कि इसे स्वार्थी ढंग से देखूं तो ये मेरे लिए रोमांचक था क्योंकि अब मेरे पास मेरे पैड होल्डर और काफी कुछ सिखाने वाले कोच के तौर पर वेन आ गए थे। वो बहुत मुश्किल था।
“वो काफी खुशमिजाज और किस्मत वाले एथलीट हैं और आपको पता होता है कि आप इन चीजों को आसानी से समझ जाते हैं।”