ONE Fight Night 3 में सिटीचाई, नाइटो और ज़टूट ने बड़ी जीत दर्ज की
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade में 3 स्ट्राइकिंग मुकाबले हुए, जिनमें जबरदस्त एक्शन की भरमार रही।
एक मॉय थाई सुपरस्टार ने तकनीकी नॉकआउट से जीत दर्ज कर रिटायरमेंट की घोषणा की, एक जापानी स्ट्राइकिंग स्टार ने जीत की लय वापस प्राप्त की और एक किकबॉक्सिंग लैजेंड ने दिखाया कि वो अभी भी अपने करियर के चरम पर हैं।
यहां जानिए अक्षीयता एरीना में हुए ONE Fight Night 3 के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग मुकाबलों में क्या-क्या हुआ।
सिटीचाई ने जबरदस्त वापसी कर बुटासा को हराया
कॉम्बैट खेलों में क्षण भर में चीज़ों का बदलना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है।
इस इवेंट में सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग ने युवा स्टार मोहम्मद “टू शार्प” बुटासा को हराकर दिखाया कि उनका गेम अभी कमजोर नहीं पड़ा है।
उनकी भिड़ंत फेदरवेट किकबॉक्सिंग बाउट में हुई और शुरुआत में बुटासा ने फ्रंट-फुट पर रहकर खतरनाक पंच और दमदार किक्स लगाने की कोशिश की।
आधा मैच बीत जाने के बाद मोरक्कन एथलीट ने आगे आकर पंच लगाए और गर्दन पर किक लगाकर सिटीचाई को झकझोर दिया था।
थाई स्टार अपने अनुभव के कारण फाइट में बने हुए थे, लेकिन उन्होंने फाइट के अंतिम क्षणों में शानदार वापसी की। #4 रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर ने एकसाथ पंच, नी और लेफ्ट किक्स लगाकर बुटासा को दबाव में ला खड़ा किया।
ये Sitsongpeenong Muay Thai Camp के स्टार के लिए जबरदस्त वापसी रही और अंत में उन्होंने तीनों जजों को प्रभावित करते हुए अपने करियर की 127वीं जीत दर्ज की और साथ ही अपनी रैंकिंग को भी कायम रखा।
नासेरी को हराकर नाइटो ने जीत की लय वापस प्राप्त की
टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो जानते थे कि ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें किसी भी हालत में जीत की लय वापस प्राप्त करनी है।
जापानी स्टार ने फ्लाइवेट मॉय थाई बाउट में अपनी किक्स और मूवमेंट की मदद से अमीर नासेरी को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर जीत की लय वापस पाई।
नाइटो ने पहले 2 राउंड्स में दमदार किक्स लगाकर अपने मलेशियाई-ईरानी प्रतिद्वंदी के पैरों को क्षति पहुंचाई। वो केवल इनसाइड ही नहीं बल्कि आउटसाइड किक्स लगाकर भी अपने विरोधी की मुश्किलें बढ़ा रहे थे।
26 वर्षीय एथलीट ने अपनी जबरदस्त तेजी से सबको प्रभावित किया। वहीं नासेरी जब भी आगे आकर अटैक करने की कोशिश करते, नाइटो के काउंटर मूव्स पहले से उनका इंतज़ार कर रहे होते थे।
नासेरी अपने देश का नाम ऊंचा करना चाहते थे इसलिए अंतिम राउंड में उन्होंने बहुत आक्रामक रुख अपनाया, जिससे उन्हें सफलता भी मिली लेकिन नाइटो उनसे दूरी बनाए रखने में सफल हो रहे थे।
3 राउंड्स के जबरदस्त एक्शन के बाद जजों ने नाइटो के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे उनका करियर रिकॉर्ड 35-9 का हो गया है।
ज़टूट ने टेन पॉ को फिनिश करने के बाद रिटायरमेंट की घोषणा की
इवेंट की सबसे पहली स्ट्राइकिंग बाउट में मेहदी “डायमंड हार्ट” ज़टूट का सामना असा “द अमेरिकन निंजा” टेन पॉ से हुआ। पहले मैच के परिणाम ने फैंस को चौंकाया और उसके बाद हुई घोषणा भी हैरान कर देने वाली रही।
टेन पॉ ने शुरुआत में फ्रेंच-अल्जीरियाई स्टार पर दबाव बनाना चाहा, लेकिन ज़टूट ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और अमेरिकी एथलीट के गार्ड को भेदते हुए सटीक पंच और किक्स लगाईं।
दोनों के बीच कई बार कांटेदार टक्कर हुई। वहीं जब पहले राउंड के अंतिम क्षणों में टेन पॉ ने ओवरहैंड राइट लगाने की कोशिश की, तभी ज़टूट ने उसे काउंटर करते हुए बहुत खतरनाक स्ट्राइक को लैंड कराया।
“द अमेरिकन निंजा” अपने चेहरे को ढकते हुए बैकफुट पर जाने लगे। फ्रेंच-अल्जीरियाई एथलीट ने उनका पीछा करते हुए एकसाथ कई जम्पिंग नी स्ट्राइक्स और कई पंच भी लगाए। मगर इससे पहले ज़टूट अपने विरोधी को फिनिश कर पाते तभी राउंड खत्म हो गया।
टेन पॉ को उन पंचों के प्रभाव से काफी थकान होने लगी थी इसलिए दूसरे राउंड में फाइट को जारी नहीं रख पाए।
ज़टूट की पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से आई जीत ने उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस दिलाया। वहीं मिच चिल्सन को दिए पोस्ट-फाइट इंटरव्यू में उन्होंने ONE Championship के फैनबेस को भावुक संदेश देते हुए अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की।
“मैंने अपनी पत्नी, अपनी मां से वादा किया था कि अगर मुझे जीत मिली तो मैं फाइटिंग से रिटायर हो जाऊंगा। इसलिए ये मेरी आखिरी फाइट है।”