ONE Friday Fights 32 की महत्वपूर्ण मॉय थाई बाउट में सिटीचाई का सामना मोहम्मद सियासरानी से होगा
8 सितंबर को एशियाई प्राइमटाइम पर प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में आयोजित होने वाले ONE Friday Fights 32 इवेंट में दो धमाकेदार मॉय थाई मैच जोड़े गए।
थाई लैजेंड सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग का सामना 21 वर्षीय स्टार मोहम्मद सियासरानी से होगा और इस फेदरवेट बाउट का विजेता वर्ल्ड टाइटल मैच पर दावा पेश कर सकता है।
मौजूदा #2 रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर और आठ बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सिटीचाई ने खुद को दुनिया के सबसे सम्मानित और काबिल स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में स्थापित किया है।
अब ये पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गज अपनी उपलब्धियों में ONE Championship बेल्ट को शामिल करना चाहते हैं।
प्रतिभा से भरपूर ONE के फेदरवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में चार फाइट्स के बाद उन्हें टॉप-5 रैंकिंग्स में शामिल किया गया और वो ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल में भी पहुंचे। इसके बाद सिटीचाई ने जून में मॉय थाई में वापसी कर अमेरिकी स्टार एडी अबासोलो को शानदार तरीके से हराया।
ये थाई आइकॉन अपनी लय बरकरार रखने की उम्मीद रखेंगे, लेकिन स्ट्राइकिंग की दुनिया में सियासरानी प्रभावशाली उभरते सितारों में से एक हैं।
इस ईरानी सनसनी ने ONE के मॉय थाई मुकाबलों में 2-0 की बढ़त हासिल की है और हाल ही में उन्होंने ONE Friday Fights 26 में हुए एक किकबॉक्सिंग फाइट में उभरते हुए स्टार मोहम्मद बुटासा को बेमिसाल अंदाज़ में फिनिश कर सबको चौंका दिया था।
भले ही वो “किलर किड” हों या फिर सियासरानी, एक बात तो तय है कि 8 सितंबर को इस मैच का विजेता ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल की दावेदारी पेश कर सकता है।
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को ONE Fight Night 15 के मेन इवेंट में इस डिविजन की गोल्डन बेल्ट के लिए आमने-सामने होंगे मौजूदा किंग तवनचाई पीके साइन्चाई और #1 रैंक के कंटेंडर सुपरबोन सिंघा माविन।
ONE Friday Fights 32 में नबील अनाने vs नाकरोब फेयरटेक्स बाउट भी जोड़ी गई
इसी कार्ड में होने वाली एक फ्लाइवेट मॉय थाई फाइट में 19 वर्षीय स्टार नबील अनाने सामना करेंगे तेज़ी से उभरते सितारे नाकरोब फेयरटेक्स का।
6 फीट 2 इंच कद के अनाने ने 2022 में स्ट्राइकिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया था, जब वो सबसे कम उम्र के WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बन गए और इसी तरह उन्होंने फैंस और ONE Championship के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया।
अत्यधिक चर्चित इस थाई-अल्जीरियाई स्ट्राइकर ने जून में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया, लेकिन उन्हें ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और #1 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर सुपरलैक कियातमू9 के हाथों नॉकआउट हार झेलनी पड़ी।
बैंकॉक में वापसी कर एक जीत के साथ वो अपने ऊपर लगी ऊंची उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।
दूसरी ओर, नाकरोब एक अनुभवी फाइटर हैं जिनके नाम 80 से ज़्यादा प्रोफेशनल फाइट्स दर्ज हैं और ONE Friday Fights में उनका रिकॉर्ड 4-0 का है।
उन जीतों में उन्होंने दो बार शानदार फिनिश हासिल किए हैं, जिसने 24 वर्षीय थाई एथलीट को फैन फेवरेट बना दिया है।
8 सितंबर को नाकरोब अपनी ख़तरनाक पावर और गतिशील स्ट्राइकिंग अटैक से अनाने को हराकर डिविजन की टॉप-5 रैंकिंग्स में चढ़ाई जारी रखना चाहेंगे।