ONE Friday Fights 18 में होगी स्मिला संडेल और मोहम्मद बुटासा की धमाकेदार वापसी
26 मई को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले ONE Friday Fights 18 में 2 हाई प्रोफाइल स्ट्राइकर्स वापसी करने वाले हैं।
ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्मिला “द हरिकेन” संडेल का सामना 128-पाउंड कैचवेट नॉन-टाइटल बाउट में सर्बियाई सनसनी मिलाना ब्येलोरलिच से होगा।
मैच कार्ड में इसके अलावा मोरक्को के उभरते हुए स्टार मोहम्मद “टू शार्प” बुटासा भी परफॉर्म करेंगे, जिनका सामना ईरानी एथलीट मोहम्मद सियासरानी से फेदरवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में होगा।
संडेल vs. ब्येलोरलिच
संडेल ने अप्रैल 2022 में फिलीपीनो-अमेरिकी एथलीट जैकी बुंटान को करीबी मुकाबले में हराकर सबसे पहला ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। उनकी ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि उस समय उनकी उम्र केवल 17 साल थी।
स्वीडिश स्टार अब करीब एक साल बाद वापसी करेंगी, लेकिन इस बार वो किकबॉक्सिंग में फाइट कर रही होंगी। इससे उनके इरादे भी स्पष्ट होते हैं कि वो सबसे पहली स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग क्वीन बनकर 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हैं।
मगर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए उन्हें अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहीं ब्येलोरलिच की चुनौती से पार पाना होगा।
20 वर्षीय ब्येलोरलिच स्ट्रॉवेट डिविजन के हिसाब से लंबी और पतली हैं। वो Tiger Muay Thai जिम में ट्रेनिंग करती हैं और उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। वो अपने करियर में WAKO एमेच्योर किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीत चुकी हैं।
बुटासा vs. सियासरानी
हाई फ्लाइंग और बेहद मनोरंजक एथलीट बुटासा पिछले साल अक्टूबर में हुए ONE Fight Night 3 में थाई लैजेंड सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग के खिलाफ हार के बाद जीत की लय वापस प्राप्त करना चाहते हैं। वो मोरक्कन एथलीट के प्रोफेशनल करियर की पहली हार भी रही थी।
23 वर्षीय एथलीट ने अपने दोनों मैचों में ONE के फैंस का दिल जीता है। उन्होंने अपने शानदार और निडर स्ट्राइकिंग स्टाइल की मदद से फैंस को प्रभावित किया और यही बातें उन्हें एक फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित कर रही हैं।
मगर अगले मैच में उन्हें सियासरानी की कठिन चुनौती से पार पाना होगा।
20 वर्षीय स्टार Venum Training Camp में अभ्यास करते हैं और ONE Friday Fights 2 में थाई स्टार अवतार पीके साइन्चाई के खिलाफ जीत के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।
26 मई को ONE Friday Fights 18 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com से जुड़े रहिए।