4 मई को ONE Fight Night 22 में स्मिला संडेल अपनी मॉय थाई बेल्ट को नतालिया डियाचकोवा के खिलाफ करेंगी डिफेंड
ONE Fight Night 22 के मेन इवेंट में मॉय थाई की दो सबसे प्रतिभाशाली फाइटर्स रिंग में नजर आएंगी।
शनिवार, 4 मई को होने वाले इवेंट में मौजूदा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्मिला “द हरिकेन” संडेल अपनी बेल्ट को उभरती हुई नॉकआउट आर्टिस्ट नतालिया “कैरेलियन लिंख्स” डियाचकोवा के खिलाफ डिफेंड करेंगी।
ये शानदार मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होगा और दुनिया भर के स्ट्राइकिंग फैंस की नजरें इस पर होंगी।
मात्र 19 साल की उम्र में ही संडेल ने खुद को स्ट्राइकिंग जगत की सबसे बेहतरीन फाइटर्स में से एक साबित कर लिया है।
स्वीडिश स्टार दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने सभी चार मैचों को जीत चुकी हैं, जिनमें दो वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले भी शामिल हैं।
वो पिछले साल सितंबर में हुए ONE Fight Night 14 के तीसरे राउंड में ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को हराने के बाद इस फाइट में उतरेंगी।
अपनी ऑलराउंड स्किल्स, घातक पंचिंग पावर, शानदार गति और फिनिश हासिल करने की कला ने “द हरिकेन” को अभी तक के ONE कार्यकाल को बहुत शानदार बनाया है।
वहीं डियाचकोवा वो फाइटर हो सकती हैं, जो कि उनकी चैंपियनशिप बेल्ट को अपने नाम कर लें।
29 वर्षीय रूसी स्टार ने पिछले साल ONE Championship में आगाज किया। उन्होंने अपने शुरुआती दो मैचों को पहले राउंड में नॉकआउट से जीता और तीसरे मैच में निर्णय से जीत हासिल की।
फिर ONE Friday Fights 55 में डियाचकोवा ने चेलिना चीरिनो को नॉकआउट कर ONE के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। इन जीतों ने उन्हें स्ट्रॉवेट मॉय थाई बेल्ट की एक मजबूत दावेदार बना दिया है।
अब “कैरेलियन लिंख्स” अपनी नॉकआउट पावर को संडेल के खिलाफ आजमाएंगी। अगर वो ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीतने में कामयाब हुईं तो ग्लोबल सुपरस्टार बन जाएंगी।
दोनों ही महिला फाइटर्स को अपनी स्ट्राइकिंग के लिए जाना जाता है, ऐसे में 4 मई के दिन फैंस को बहुत ही यादगार मुकाबला देखने को मिल सकता है।