ONE 166 में इतिहास रचने को बेताब हैं एनातोली मालिकिन – ‘ये ऐसा है जो आज से पहले किसी ने भी नहीं किया’
एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट और हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन 3-डिविजन MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रयास करेंगे, जब 1 मार्च को होने वाले ONE 166: Qatar में उनका सामना ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर से होगा।
मध्य-पूर्व में प्रोमोशन के पहले इवेंट में मालिकिन अपने डच प्रतिद्वंदी के खिलाफ एक और जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।
जब आखिरी बार दिसंबर 2022 में इनका सामना हुआ था, तब “स्लेदकी” ने डी रिडर को पहले राउंड में नॉकआउट कर लाइट हेवीवेट खिताब अपने नाम किया था। इस बार रूसी सुपरस्टार ऐसा कारनामा करने जा रहे हैं तो आज से पहले कोई नहीं कर पाया।
मालिकिन ने onefc.com को बताया:
“मैंने इस चैलेंज के लिए हामी भरी क्योंकि ये ऐसा है जो आज से पहले किसी ने भी नहीं किया।”
पहले मैच के एकतरफा होने के बाद मालिकिन को लगता है कि वो इस बार भी नतीजा कुछ ऐसा ही रहेगा।
अपने पिछले मैच में अर्जन “सिंह” भुल्लर को हराकर हेवीवेट बेल्ट को यूनिफाई और 13-0 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड रखने वाले सुपरस्टार का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है:
“डी रिडर के पास किसी भी तरह की बढ़त नहीं रहेगी। मैं जाऊंगा और उन पर बहुत सारे पंच बरसाऊंगा और चीजें पहले जैसी होंगी। ये उनके लिए काफी मुश्किल होने वाला है।”
मालिकिन तीनों डिविजनों में एक्टिव रहने का प्लान बना रहे हैं
एनातोली मालिकिन को भरोसा है कि वो ONE 166 में रीनियर डी रिडर के खिलाफ जीत हासिल कर लेंगे, लेकिन खुद को अभी सबसे महान मिडलवेट फाइटर कहने के लिए तैयार नहीं हैं।
हालांकि, वो एक नए डिविजन में फाइट करने को लेकर उत्साहित हैं और दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में खुद को नए चैलेंजर्स के खिलाफ टेस्ट करना चाहेंगे।
35 वर्षीय फाइटर सर्वश्रेष्ठ प्रतिद्वंदियों का सामना करना चाहते हैं और अगर उनका मिडलवेट डिविजन में आना रंग लाया तो वो भविष्य में तीनों बेल्टों को डिफेंड करना चाहेंगे:
“हेवीवेट डिविजन में अपनी स्किल्स की वजह से मैं सर्वश्रेष्ठ हूं। मेरी कोई कमजोरी नहीं है। और मैं यकीनन सबसे अच्छे लाइट हेवीवेट्स में से एक हूं। मैं मिडलवेट डिविजन के बारे में ऐसा नहीं कह सकता क्योंकि यहां मेरी पहली फाइट होगी। तो बिना फाइट किए खुद को सर्वश्रेष्ठ कहना बड़े अहंकार वाली बात होगी।
“सबसे पहले मेरा प्लान ये देखना है कि मुझे 93 किलोग्राम (205 पाउंड) पर कैसा लगता है। अगर सब कुछ अच्छा गया तो मैं सारी बेल्ट डिफेंड करने के लिए तैयार हूं। जितनी ज्यादा फाइट, उतना मेरे लिए अच्छा होगा। मुझे फाइट करना पसंद है।”
रूसी सुपरस्टार अभी तक अपने प्रोफेशनल MMA करियर में अपराजित रहे हैं और उन्होंने अपने रास्ते में आए हर प्रतिद्वंदी को ढेर किया है। लेकिन काफी फैंस का मानना होगा कि क्या कम भार वर्ग में आकर उनकी ताकत पहले जैसी रहेगी या नहीं?
मालिकिन का इस पर कहना है कि इससे कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा, अगर वो अनुशासन में रहेंगे।
इस मैच से पहले “स्लेदकी” ने अपनी राह की सबसे बड़ी चुनौती के बारे में बताया:
“मेरी मुख्य रणनीति यही रहेगी कि शाम को छह बजे के बाद फ्रिज से दूर रहूं। अगर मैं उस दौरान फ्रिज के पास नहीं गया तो आराम से तय वजन हासिल कर लूंगा। ये बात एकदम साफ है कि कार्डियो बहुत जरूरी होगा, लेकिन मुख्य चीज फ्रिज से दूर रहना होगी।”