वर्ल्ड टाइटल बचाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं स्टैम्प फेयरटेक्स

Stamp Fairtex Hits Janet Todd With An Overhand Left

ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स को पता है कि उनके सामने कितनी बड़ी चुनौती है।

इस शुक्रवार, 28 अगस्त को डिविजन की क्वीन अपने टाइटल को एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ थाईलैंड के बैंकॉक में हो रहे ONE: A NEW BREED के मेन इवेंट में डिफेंड करेंगी।

थाई सुपरस्टार के कंधों पर अपने देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदों का भार होगा और वो अपने देशवासियों को खुशी देने का मौका किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहेंगी।

उन्होंने कहा, “मॉय थाई बेल्ट की वजह से ये फाइट बहुत ही महत्वपूर्ण है। मॉय थाई थाईलैंड के लोगों का है और ये फाइट हमारे घरेलू स्टेडियम मे हो रही है तो मैं बिल्कुल भी नहीं हार सकती।”

“मैं घरेलू स्टेडियम और मॉय थाई की फाइट होने की वजह से थोड़ा दबाव भी महसूस कर रही हूं।”

स्टैम्प, जिनका मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में 63-16-5 का शानदार रिकॉर्ड है, का सामना इस खेल में तेजी से उभरती हुईं स्टार से होने जा रहा है।

ब्राजील में सबसे अच्छे स्ट्राइकर्स को मात देने के बाद रोड्रीगेज़ 2018 में थाईलैंड आकर बस गईं ताकि वो अपने स्किल्स को बढ़ा पाएं और ज्यादा से ज्यादा मुकाबलों में हिस्सा ले सकें।

22 वर्षीय स्टार, जो Phuket Fight Club में ट्रेनिंग करती हैं, ने 30-5 का शानदार प्रोफेशनल रिकॉर्ड बना लिया है और इस दौरान Ayutthaya Miracle चैंपियनशिप जीतने में भी कामयाबी रही हैं।



शुक्रवार को होने वाले मैच से लिए डिविजन की क्वीन ने अपनी प्रतिद्वंदी के फाइटिंग स्टाइल का अध्ययन किया। टेप देखने के बाद वो काफी प्रभावित भी नजर आई हैं।

थाई सुपरस्टार ने कहा, “वो एक आक्रामक फाइटर हैं। उनका फुटवर्क काफी बढ़िया है और किक्स बड़े नेचुरल तरीके से लगाती हैं। लेफ्ट किक लगाने के तुरंत बाद वो राइट किक लगाती हैं। उनका स्टांस भी काफी अच्छा है।”

“उनका सबसे खतरनाक हथियार शायद उनकी एल्बो है क्योंकि वो अचानक से हिट करती हैं। वो अटैक अचानक से आ सकता है तो मुझे बहुत सावधान रहना होगा।

“जब हम मूव कर रहे होंगे तब वो एल्बो का इस्तेमाल कर सकती हैं। वो मौका पाकर एल्बो लगा सकती हैं, मुझे ध्यान रखना होगा और उनसे ज्यादा सतर्क रहना होगा।”

Stamp Fairtex vs. Bi Nguyen at ONE: MASTERS OF FATE in Manila, Philippines

स्टैम्प फेयरटेक्स अपनी बॉक्सिंग स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देंगी क्योंकि 4-औंस के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स ग्लव्स का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे स्ट्राइकिंग बहुत पावरफुल बन जाती है।

Fairtex टीम की स्टार ने कहा, “मेरी ताकत मेरे पंच हैं। वो काफी सटीक होते हैं। मेरे पंच उनसे थोड़े ज्यादा सटीक और तेज हैं।”

“अगर मैं मैच का अंत कर पाई तो जरूर करूंगी। लेकिन अगर ऐसा कर पाने में नाकाम रही तो राउंड्स के जरिए जीतने की कोशिश करूंगी। मैं अपने मुक्कों का इस्तेमाल करूंगी क्योंकि मैंने उनकी काफी ट्रेनिंग की है।”

उनकी पंचिंग स्किल्स, बाकी हथियारों और प्रतिभा ने उन्हें एक बड़ी सुपरस्टार बना दिया है।

इन्हीं काबिलियत का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने अक्टूबर 2018 में ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया और फरवरी 2019 में पहला ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता।

ऐसा कर उन्होंने इतिहास रचा और दो-खेलों में ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली महिला एथलीट बनीं।

Muay Thai queen Stamp Fairtex kicks pads at the Fairtex Training Center in Pattaya, Thailand

भले ही स्टैम्प को इस साल किकबॉक्सिंग टाइटल गंवाना पड़ा लेकिन वो मॉय थाई बेल्ट डिफेंड करने को लेकर काफी दृढ़-संकल्पित नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनकी कोशिश किकबॉक्सिंग खिताब वापस पाने और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एंजेला ली को चैलेंज करने की होगी।

इन सबके साथ उन पर काफी दबाव भी होगा। 22 वर्षीय रायोंग प्रांत निवासी को अपने देश के लोगों की उम्मीदों से प्रेरणा मिलती है और वो अपना पूरा दमखम लगा देंगी।

स्टैम्प ने कहा, “मैं ट्रेनिंग पूरे जोर-शोर से करूंगी। मैं वर्ल्ड चैंपियन बने रहने की पूरी कोशिश करूंगी।”

ये भी पढ़ें: मॉय थाई टूर्नामेंट के फाइनल में चोटिल सैमापेच की जगह शामिल हुए रोडलैक

न्यूज़ में और

Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 5 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Nabil Anane Superlek Kiatmoo9 ONE 172 40 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25