स्टैम्प फेयरटेक्स ने पूजा तोमर को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट के जरिए हराया

थाईलैंड की स्ट्राइकिंग क्वीन ने 2020 की शुरुआत पूजा “द साइक्लोन” तोमर के खिलाफ इम्पैक्ट एरीना में जीत हासिल कर धमाकेदार अंदाज में की है।
2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन ONE: A NEW TOMORROW में शुरुआत से ही अपनी भारतीय प्रतिद्वंदी पर हावी रहीं। ONE एटमवेट डिविजन के टॉप पर पहुंचने के इस सफर में उन्हें शायद ही कोई दिक्कत आई है।
स्टैम्प फेयरटेक्स ने तोमर को कॉर्नर में धकेल कर दबाव बनाया लेकिन पूजा की काउंटर लेग किक और उसके बाद शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने स्टैम्प को नीचे गिराने में सफलता हासिल की।
खैर, किसी तरह थाई सुपरस्टार एक बार फिर अपने पैरों पर खड़ी होने में सफल रहीं और आक्रामक रुख अपनाते हुए नी लगाईं। जब “द साइक्लोन” ने पहले की ही तरह टेकडाउन करने की कोशिश की, स्टैम्प ने चतुरता दिखाते हुए इस बार भारतीय स्टार को नीचे गिराने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने पूजा की कमर को नहीं छोड़ा और रीयर-नेकेड चोक लगाने की कोशिश की।
हालांकि तोमर इस सबमिशन के प्रयास से बाहर निकलने में सफल रहीं और लेग लॉक का प्रयास किया। लेकिन वो ज्यादा समय तक खतरे से बाहर नहीं रह पाईं।
स्टैम्प ने एक बार फिर अपनी प्रतिद्वंदी की बैक को निशाना बनाया और करीब 1 मिनट के लगातार ग्राउंड एंड पाउंड के बाद रेफरी को पहले राउंड के 4 मिनट 27 सेकेंड होने पर मैच रोकना पड़ा।
थाई एथलीट का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड अब 4-0 का हो गया है और उन्हें अपने ONE किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल्स भी डिफेंड करने हैं। वो ONE एटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली को चुनौती देने के एक कदम और करीब पहुंच गई हैं।
उन्होंने कहा, “मैं मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच लड़ते रहना चाहती हूँ, अपनी स्किल्स में सुधार करना चाहती हूँ और जल्द ही मुझे वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंचने का मौका मिलेगा।”
ये भी पढ़ें: ONE: A NEW TOMORROW के लीड कार्ड में मियूरा और रोसौरो ने शानदार जीत हासिल की