ONE: A NEW BREED का पूरा कार्ड आया सामने, स्टैम्प फेयरटेक्स डिफेंड करेंगी टाइटल
NO SURRENDER इवेंट्स की सीरीज के बाद ONE Championship के लाइव एक्शन की एक बार फिर से इस महीने के सबसे रोमांचक शो के साथ वापसी होने जा रही है।
शुक्रवार, 28 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा ONE: A NEW BREED का आयोजन किया जाएगा। 7 बाउट वाले कार्ड के मेन और को-मेन इवेंट में दो धमाकेदार मॉय थाई मुकाबले देखने को मिलेंगे।
शो के मेन इवेंट में ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स अपने टाइटल को ब्राजीलियाई चैलेंजर एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ डिफेंड करेंगी।
दो खेलों में ONE वर्ल्ड टाइटल जीतने वाली स्टैम्प इकलौती महिला एथलीट हैं। उन्होंने फरवरी 2019 में जेनेट “JT” टॉड को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर पहला एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
उसके बाद थाई सुपरस्टार ने अपनी बेल्ट को जून 2019 में #3 रैंक की कंटेंडर अल्मा जुनिकु के खिलाफ कामयाबी के साथ डिफेंड किया। फिर उन्होंने अपना ध्यान मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ओर लगाया और लगातार चार जीत अपने नाम की।
अब वो एक बार फिर से मॉय थाई में वापिस करने जा रही हैं और उनके सामने रोड्रीगेज़ के रूप में एक मजबूत प्रतिद्वंदी होंगी।
Ayutthaya Miracle चैंपियन ब्राजीलियाई स्टार का 30-5 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड है और वो Phuket Fight Club में ट्रेनिंग करती हैं। वो एक अच्छी फाइटर हैं, जो अपनी प्रतिद्वंदी पर काफी दबाव डालती हैं। यकीनन, वो स्टैम्प को कड़ी चुनौती देने की हर संभव कोशिश करेंगी।
https://www.instagram.com/p/CEO10HJAF6j/
को-मेन इवेंट मैच में रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम का सामना “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई से ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट के फाइनल में होगा।
रोडलैक Channel 7 Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 128-41-5 है। ग्लोबल स्टेज पर भी अपनी धाक जमाते हुए उन्होंने लगातार तीन मैचों में लियाम “हिटमैन” हैरिसन, एंड्रयू “मैडडॉग फेयरटेक्स” मिलर और क्रिस शॉ को मात दी।
PK.Saenchai Muaythaigym के प्रतिनिधि ने ONE: NO SURRENDER II में हुए ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मुकाबला किया था, जहां उन्हें सैमापेच फेयरटेक्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, सैमापेच को लगी चोट की वजह से “द स्टील लोकोमोटिव” को फाइनल का टिकट मिला।
उनका सामना दो-डिविजन के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और बेंटमवेट मॉय थाई डिविजन के #3-रैंक के कंटेंडर कुलबडम से होगा।
“लेफ्ट मीटियोराइट” का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 62-10-5 है। उन्होंने ONE: NO SURRENDER III में अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए #1-रैंक के कंटेंडर “द मिलियन डॉलर बेबी” सांगमनी क्लोंग सुआनप्लूरिज़ॉर्ट को नॉकआउट किया था।
फाइनल मुकाबले को जीतने वाले स्टार को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल होगा।
ONE: A NEW BREED में वंडरगर्ल फेयरटेक्स, टॉप रैंक की विमेंस एटमवेट कंटेंडर डेनिस “द मेनेस फेयरटेक्स” ज़ाम्बोआंगा एक्शन में दिखेंगी और उनके बड़े भाई ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा डेब्यू करने जा रहे हैं।
ONE: A NEW BREED का पूरा कार्ड
- स्टैम्प फेयरटेक्स vs. एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ (ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल)
- रोडलैक पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम vs. कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई (ONE बेंटमवेट मॉय थाई टूर्नामेंट फाइनल)
- डेनिस ज़ाम्बोआंगा vs. वट्सापिन्या केउखोंग (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – एटमवेट)
- वंडरगर्ल फेयरटेक्स vs. केसी कार्लोस (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
- ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा vs. डेचादिन सोर्नसिरीसुफाथिन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
- हुआंग डिंग vs. सोक थय (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
- योडकाइकेउ फेयरटेक्स vs. एलेक्स शिल्ड (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
ये भी पढ़ें: ONE: NO SURRENDER III की टॉप हाइलाइट्स