स्टैम्प फेयरटेक्स ने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के विजेता की भविष्यवाणी की
पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स की नजरें ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री पर टिकी हुई हैं और थाई सुपरस्टार मानती हैं कि उन्हें इस बात का लगभग अंदाजा है कि ये टूर्नामेंट किस दिशा में आगे बढ़ेगा।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में हुई थी और स्टैम्प क्वार्टरफाइनल मुकाबलों से काफी प्रभावित हुई हैं।
24 वर्षीय स्टार ने ONE Championship से कहा:
“मेरी नजर में सभी 8 फाइटर्स ने अपना बेस्ट दिया और सभी आगे बढ़ने के लिए तैयार थे। वो सभी शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार थे और सभी ने शानदार प्रदर्शन किया।”
सेमीफाइनल्स में मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन का सामना सवास माइकल से होगा। वहीं टॉप रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर सुपरलैक कियातमू9 की भिड़ंत #5 रैंक के कंटेंडर वॉल्टर गोंसाल्वेस से होगी।
पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प ने दोनों मुकाबलों पर अपनी राय दी और अपने हमवतन एथलीट के मजबूत पक्ष के बारे में बात की।
उन्होंने कहा:
“रोडटंग और सवास में से रोडटंग को जीत मिलेगी क्योंकि उनका अटैक करने का तरीका बेहतर है। सवास अगर बिना झिझक के अटैक करेंगे, तभी रोडटंग को कड़ी टक्कर दे पाएंगे और उन्हें रोडटंग के झांसे में फंसने से दूर रहना होगा।
“वहीं सुपरलैक vs. वॉल्टर मुकाबले की बात करूं तो वॉल्टर का स्टाइल काफी हद तक रोडटंग जैसा है। उन्हें रोडटंग के खिलाफ मैच में हार मिली थी। मेरी नजर में अगर वो सुपरलैक की रेंज में आए तो सुपरलैक की जीत की संभावना बढ़ जाएगी। मगर वॉल्टर अगर रेंज को मैनेज कर पाए तो उन्हें जीत मिल सकती है। फिर भी मैं सुपरलैक का चुनाव करूंगी।”
स्टैम्प फेयरटेक्स ने विजेता की भविष्यवाणी की
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में आगे चलकर सभी की नजरें रोडटंग जित्मुआंगनोन और सुपरलैक कियातमू9 पर होंगी और अगर अगले राउंड में उन्हें जीत मिली तो थाईलैंड के 2 टॉप वॉरियर्स के बीच मुकाबला क्लासिक साबित हो सकता है।
स्टैम्प फेयरटेक्स भी सर्कल में अपने हमवतन एथलीट्स को भिड़ते देखने को लेकर उत्साहित हैं।
पूर्व 2-स्पोर्ट क्वीन ने कहा:
“मेरी नजर में रोडटंग और सुपरलैक के बीच फाइनल होगा, जो एक धमाकेदार मुकाबला साबित होगा। इस फाइट को कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा और अगर उनकी भिड़ंत हुई तो वो जरूर यादगार रहेगी।”
सेमीफाइनल मुकाबलों का परिणाम कुछ भी हो, लेकिन स्टैम्प इस टूर्नामेंट पर करीब से नजर बनाए रखेंगी।
मगर वो अपने एक हमवतन फाइटर द्वारा ग्रां प्री को जीतने की उम्मीद कर रही हैं।
स्टैम्प ने कहा:
“अगर मुझे ग्रां प्री के विजेता की भविष्यवाणी करनी हो तो मैं रोडटंग का चुनाव करूंगी क्योंकि उनका स्टाइल अधिक मनोरंजक है और वो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं।
“रोडटंग एक बहुत खतरनाक फाइटर हैं और छोटे ग्लव्स पहनकर फाइटिंग के दौरान वो ज्यादा खतरनाक बन जाते हैं। उनके पंच अन्य फाइटर्स से अधिक खतरनाक प्रतीत होते हैं।”