स्टैम्प फेयरटेक्स ने सुनीसा श्रीसेन को पहले ही राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया

स्टैम्प फेयरटेक्स ने शुक्रवार, 31 जुलाई को अपने धमाकेदार प्रदर्शन से विमेंस एटमवेट डिविजन को एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए ONE: NO SURRENDER के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में 22 वर्षीय स्टार ने सुनीसा “थंडरस्टॉर्म” श्रीसेन को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) के जरिए मात दी।
मैच की बैल बजने के साथ ही ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन की नजरें मुकाबले को जल्द से जल्द फिनिश करने पर थीं।
स्टैम्प ने शुरुआत में डेब्यू कर रही प्रतिद्वंदी को परखने की कोशिश की और फिर उनकी नजर क्लिंच करने पर टिक गई। एक बार क्लिंचिंग में कामयाब होने के बाद “थंडरस्टॉर्म” के पास कोई रास्ता नहीं बचा था।
Fairtex जिम की प्रतिनिधि ने अपनी प्रतिद्वंदी की गर्दन को दोनों हाथों से पकड़ा और शरीर पर जोरदार घुटनों से वार किया।
श्रीसेन के पास क्लिंच के दौरान लग रही नीज़ का कोई जवाब नहीं था। हालांकि, उन्हें सुकून मिला होगा जब रेफरी ने दोनों एथलीट्स को छुड़ाया।
रायोंग प्रांत की रहने वाली एथलीट ने फिर से श्रीसेन को क्लिंच में जकड़ा और उन पर नी और एल्बो से लगातार तेज-तर्रार वार किया।
स्टैम्प ने उसके बाद टेकडाउन हासिल किया और साइड कंट्रोल बनाया। यहीं से उन्हें अपनी प्रतिद्वंदी की बैक मिली और उनके चेहरे पर एक के बाद एक कई सारे पंच मारे।
हालांकि, इस दौरान चोनबुरी की एथलीट ने स्टैम्प को हेडलॉक में जकड़ा हुआ था, मगर उन पर कोई खास दबाव नहीं बन पाया। लगातार पंच लगने की वजह से रेफरी ने पहले ही राउंड के 3:59 मिनट पर मुकाबला रोक दिया।
इस बेहतरीन जीत के साथ ही स्टैम्प का मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 5-0 हो गया है और वो अपने तीन खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर कामयाबी के साथ बढ़ गई हैं। उन्हें जल्द से जल्द ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ मुकाबला मिलने की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें: ONE: NO SURRENDER – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, रोडटंग Vs. पेचडम