स्टैम्प फेयरटेक्स ने ऋतु फोगाट को हराकर एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री जीती
ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल में उतरने से पहले ग्राउंड गेम स्टैम्प फेयरटेक्स की कमजोरी माना जा रहा था।
लेकिन पूर्व 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन ने शुक्रवार, 3 दिसंबर को सिंगापुर में हुए ONE: WINTER WARRIORS में सबमिशन से जीत हासिल कर अपने ऑलराउंड गेम का परिचय करवाया।
थाई सुपरस्टार ने ग्रैपलिंग विभाग में कमजोर होने की बातों को दरकिनार करते हुए मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर खुद में हुए विकास को दर्शाया और आर्मबार के जरिए ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट को सबमिशन से हराकर ऐतिहासिक टूर्नामेंट की सिल्वर बेल्ट अपने नाम की।
मैच की पहले घंटी बजने से साथ ही फोगाट आक्रामकता के साथ आग बढ़ीं और तुरंत ही टेकडाउन लगाने का प्रयास किया। लेकिन पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प ने स्थिति को अच्छे से भांपते हुए अपना बचावा किया और फोगाट का सिर पकड़ लिया, फिर बाएं घुटने से वार किया।
“द इंडियन टाइग्रेस” ने फिर से टेकडाउन का प्रयास किया, लेकिन वो फिर से नाकाम रही और दोबारा पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के घुटने के वार को सहना पड़ा। Evolve MMA की स्टार अपनी प्रतिद्वंदी के शानदार डिफेंस के सामने हताश होने लगीं, लेकिन उन्होंने मैच को मैट पर ले जाने की कोशिशें जारी रखीं।
उन्होंने तीसरी कोशिश में अपनी प्रतिद्वंदी को मैट पर गिरा दिया, लेकिन स्टैम्प जल्दी से खड़ी हो गईं। उन्होंने दिखाया कि वो ऋतु के गेम प्लान के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ आई हैं। सर्कल वॉल से सटे होने के दौरान उन्होंने फोगाट के टेकडाउन के प्रयास को विफल कर उनके लिए मुश्किलें खड़ी कीं।
दूसरे राउंड में “द इंडियन टाइग्रेस” ने टेकडाउन का प्रयास किया, लेकिन थाई फाइटर इस बात का फायदा उठाने के लिए तैयार थीं।
स्टैम्प के अगले पैर को पकड़कर फोगाट ने सिंगल-लेग टेकडाउन लगाया और अपनी प्रतिद्वंदी को एक बार फिर से मैट पर दिया था। फैंस को ऐसा लगने लगा था कि अब चीजें भारतीय स्टार के पक्ष में आ सकती हैं।
लेकिन यहां से Fairtex टीम की स्टार ने अपनी शानदार ग्रैपलिंग का नमूना पेश किया और ये सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में मौजूद लोगों, फैंस और खुद फोगाट के लिए चौंकाने वाली बात रही। अब फोगाट को स्टैम्प के अटैक से बचना था।
स्टैम्प फेयरटेक्स ने गार्ड पोजिशन से ट्रायंगल चोक लगाया। फोगाट ने अपनी बाईं तरफ जाकर खुद को बचाया, लेकिन थाई स्टार ने बदलाव करते हुए फोगाट के सीधे हाथ को अलग करने में कामयाब रहीं।
“द इंडियन टाइग्रेस” ने इस दौरान ग्राउंड-एंड-पाउंड का प्रयास किया। इस दौरान स्टैम्प उसी पोजिशन से घूमीं और फोगाट का हाथ मोड़ दिया। उनके पास बच निकलने का कोई मौका नहीं था और दूसरे राउंड के 2:14 मिनट पर टैप आउट करना पड़ा।
इस जीत के साथ स्टैम्प ने विमेंस MMA इतिहास का सबसे बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम किया और रिकॉर्ड को 8-1 कर लिया। अब उनका सामना 2022 में एटमवेट क्वीन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली से होगा, जिन्हें हराकर वो तीसरे खेल में वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचना चाहेंगी।
ऐतिहासिक जीत के बाद ONE Championship कमेंटेटर मिच “द ड्रैगन” चिल्सन ने थाई स्टार से बात करत हुए भविष्य की मंशा जाहिर की।
उन्होंने कहा, “मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं और बहुत हैरान भी कि मैं उन पर आर्मबार लगा पाई।”
“मैं एंजेला ली को हराकर उनसे बेल्ट हासिल करने का पूरा प्रयास करूंगी।”
ये भी पढ़ें: ONE: WINTER WARRIORS – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स