जिहिन राडज़ुआन को हराने के बाद एंजेला के खिलाफ एक और मौका चाहती हैं स्टैम्प फेयरटेक्स
शनिवार, 1 अक्टूबर को एक मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के रूप में अपनी क्षमता दिखाने के साथ स्टैम्प फेयरटेक्स फिर से जीत की राह पर वापस लौट आई हैं।
ONE Fight Night 2 में थाई मेगास्टार ने #5 रैंक की एटमवेट कंटेंडर जिहिन राडज़ुआन को सर्वसम्मत निर्णय के जरिए हराकर #1 रैंक के कंटेंडर के तौर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
स्टैम्प की ताकतवर स्ट्राइकिंग अंतिम राउंड में नजर आई, जिसमें उनकी एक जोरदार हाइलाइट-रील एल्बो भी शामिल थी। स्टैम्प इस तरह ग्राउंड पर जिहिन को फिनिश करने के बहुत करीब भी आ गई थीं।
मलेशियाई एथलीट की प्रतिष्ठा को देखते हुए एक उच्च-स्तरीय ग्रैपलर के रूप में ये मुकाबला पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के लिए खासतौर पर बहुत अच्छा रहा था।
उन्होंने बाद में कहा:
“मुझे इस जीत पर गर्व है क्योंकि मैं इसके लिए बहुत कड़ी ट्रेनिंग कर रही थी। मुझे खुशी है कि दूसरे राउंड में रीयर-नेकेड चोक के माध्यम से मैंने करीब-करीब उन्हें हरा ही दिया था।
“कोच फ्रेंक मार्केज और Fairtex में पूरी टीम ने इसके लिए काफी तगड़ी ट्रेनिंग करवाई थी।”
इस जीत ने उन्हें आत्मविश्वास की नई खुराक दे दी है, जो मार्च में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल में एंजेला ली से मिली करारी हार के बाद उनके लिए बेहद जरूरी थी।
हालांकि, Fairtex की प्रतिनिधि ने ली के खिलाफ तगड़ा प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने बॉडी शॉट से उन्हें लगभग हरा ही दिया था, लेकिन बाद में BJJ ब्लैक बेल्ट एथलीट ने उन्हें सबमिट कर दिया था।
ऐसे में उनके सुधरे हुए ग्राउंड गेम के चलते ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन अब एक बार फिर से डिविजन की मौजूदा क्वीन से रीमैच करने के लिए उत्सुक हैं और वो फिर से तीन स्पोर्ट की क्वीन बनने का लक्ष्य बना रही हैं।
स्टैम्प ने कहा:
“मैं MMA में सबसे ऊंचा स्थान हासिल करना चाहती हूं। मैं एंजेला ली को उनके टाइटल के लिए फिर से चुनौती देना चाहती हूं। इससे पहले कि मैं फिर से मॉय थाई और किकबॉक्सिंग की ओर जाऊं।”
मिक्स्ड रूल्स फाइट में अनीसा मेक्सेन को सबमिट करने का लक्ष्य बना रहीं स्टैम्प
स्टैम्प फेयरटेक्स की चाहत भले ही एटमवेट खिताब पाने की हो, लेकिन उनकी नजरें 14 जनवरी को ONE Fight Night 6 में महान स्ट्राइकर अनीसा मेक्सेन के खिलाफ MMA x मॉय थाई मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट पर लगी हुई हैं।
ONE Fight Night 2 में दोनों ही एथलीट्स ने अपनी-अपनी बाउट्स में दबदबा बनाए रखा था और फाइट के तुरंत बाद एक-दूसरे पर छींटाकशी भी की थी।
ऐसे में जो कमेंट्स एक-दूसरे पर किए गए थे, उसमें स्टैम्प ने फ्रेंच सुपरस्टार का सम्मान करते हुए इस बात पर जोर दिया था कि उनके बीच कोई विवाद नहीं है।
थाई एथलीट ने बताया था:
“असल में वो केवल चुनौती देने वाले शब्द थे। हम दोनों ही एक-दूसरे को ललकार रहे थे। अच्छा करने के लिए जोश दिला रहे थे। वैसे भी जनवरी में होने वाली फाइट में हमारा आमना-सामना होगा।”
बेशक, स्टैम्प अब भी 7 बार की किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को हराने वाले अपने मौके का मजा ले रही हैं।
उन्हें लगता है कि वो मेक्सेन के खिलाफ खड़े रहकर मुकाबला कर सकती हैं। फिर जब मुकाबले में MMA का राउंड शुरू होगा, तब उसके लिए वो ग्राउंड पर फिनिश स्कोर करने की योजना बन रही हैं।
उन्होंने आगे कहा:
“मेरे और अनीसा के मुकाबले में चीजें इस बात पर निर्भर करेंगी कि पहले कौन हावी होता है क्योंकि अगर उनके पास पंच हैं तो मेरे पास एल्बोज़ हैं।
“फैंस ने मुझे कभी भी मुझे किसी एथलीट को टेकडाउन करते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन जनवरी में मैं अपनी विरोधी को जरूर टेकडाउन करूंगी। मैं उन्हें सबमिट करना चाहूंगी।”