ONE Fight Night 14 को हेडलाइन करेगा स्टैम्प vs. हैम का अंतरिम एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
ONE Fight Night 14 के मेन इवेंट के लिए स्टैम्प फेयरटेक्स और हैम सिओ ही के मैच का ऐलान कर दिया गया है।
ये दोनों स्टार्स शनिवार, 2 सितंबर को यूएस प्राइमटाइम पर होने वाले ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन मैच में आमने-सामने होंगी।
अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि डिविजन की क्वीन एंजेला ली कब वापस आएंगी, जिन्हें कुछ समय पहले ही अपनी छोटी बहन विक्टोरिया ली को खोना पड़ा था। इसलिए अंतरिम बेल्ट को लाने का फैसला लिया गया।
परिणामस्वरूप क्रमशः रैंकिंग्स में पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद स्टैम्प और हैम अब अंतरिम चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आएंगी।
स्टैम्प 3-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हैं। वो इससे पहले ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल्स को जीत चुकी हैं।
ये ऐसा दूसरा मौका होगा जब 25 वर्षीय स्टैम्प एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर रही होंगी।
उन्होंने 2021 ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट जीतने पर ली के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया था। पहले राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन को बॉडी शॉट लगाकर झकझोरने के बाद भी वो दूसरे राउंड में रीयर-नेकेड चोक के खिलाफ हार मान बैठी थीं।
स्टैम्प अब लगातार 2 जीत दर्ज कर चुकी हैं और टॉप कंटेंडर होने के चलते इतिहास रचने के दूसरे मौके का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी।
मगर हैम को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं है।
दक्षिण कोरियाई एथलीट ने अपने 16 साल के करियर में दुनिया की कई टॉप लेवल एथलीट्स को मात दी है। उन्हें स्टैम्प के 12 MMA मुकाबलों के सामने 34 प्रोफेशनल MMA फाइट्स का अनुभव है।
हैम का ONE रिकॉर्ड 3-0 का है। वो 9 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रही हैं, जिनमें उनकी पूर्व #1 रैंक की कंटेंडर डेनिस ज़ाम्बोआंगा के खिलाफ भी जीत भी शामिल है।
36 वर्षीय Team Mad की प्रतिनिधि ने जापान की उभरती हुई स्टार इत्सुकी हिराटा के खिलाफ जीत दर्ज कर रैंकिंग्स में दूसरे स्थान को बरकरार रखा था।
स्टैम्प और हैम को एक्शन से भरपूर मैचों के लिए जाना जाता है और उनका स्टैंड-अप गेम बहुत खतरनाक है। इसलिए 2 सितंबर को उनका मैच क्लासिक रहने वाला है।
ONE Fight Night 14 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com से जुड़े रहिए।